
शनि 64 दिन बाद फिर से मकर राशि में करेंगे प्रवेश, दो राशियों पर जल्द शुरू होगी शनि ढैय्या
Shani Gochar 2022: ज्योतिष में शनि ग्रह का विशेष महत्व माना जाता है। जिस जातक की कुंडली में ये ग्रह मजबूत स्थिति में होता है उसे लाइफ में सारी सुख सुविधाएं प्राप्त होती हैं। वहीं जिनकी कुंडली में ये ग्रह कमजोर होता है उन्हें तमाम कष्टों का सामना करना पड़ता है। शनि जातकों को उनके कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं। शनि के कठोर परिणामों के कारण ही इसे एक हानिकारक ग्रह के रूप में जाना जाता है। किसी भी राशि में ये ढाई साल तक विराजमान रहते हैं। फिलहाल शनि वक्री हैं और कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं। 12 जुलाई से ये मकर राशि में गोचर करने लगेंगे। जानिए शनि के इस गोचर से किन राशि वालों की जिंदगी में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे।
12 जुलाई की सुबह 10:28 बजे तक शनि कुंभ राशि में रहेंगे गोचर: शनि 29 अप्रैल 2022 से कुंभ राशि में गोचर हैं और 12 जुलाई की सुबह 10 बजकर 28 मिनट तक कुंभ राशि में गोचर रहेंगे। इसके बाद मकर राशि में प्रवेश कर जायेंगे। वर्तमान समय की बात करें तो अभी मकर, कुंभ और मीन वालों पर शनि साढ़े साती चल रही है। वहीं कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि ढैय्या है।
12 जुलाई से इन राशियों पर शुरू हो जाएगी शनि ढैय्या और साढ़े साती: शनि 12 जुलाई 2022 से 17 जनवरी 2023 तक मकर राशि में ही विराजित रहेंगे। इस दौरान कर्क और वृश्चिक वालों को शनि ढैय्या से मुक्ति मिल जाएगी। जबकि मिथुन और तुला राशि वालों पर ये शुरू हो जाएगी। इसी के साथ इस दौरान मीन वालों को शनि साढ़े साती से मुक्ति मिल जाएगी तो धनु राशि के जातक इसकी चपेट में आ जायेंगे। इसी के साथ मकर और कुंभ वालों पर भी शनि साढ़े साती रहेगी। कुल मिलाकर 12 जुलाई से 17 जनवरी 2023 तक धनु, मकर और कुंभ वालों पर शनि साढ़े साती रहेगी। वहीं मिथुन और तुला वालों पर शनि ढैय्या रहेगी।
शनि को मजबूत करने के उपाय: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन सरसों का तेल, छाता, कंबल, काले कपड़े, साबुत उड़द दाल, लोहा, तिल, अन्न, दवा आदि का दान करें। अगर आसपास में शनिदेव का मंदिर है तो वहां शनि देव के दर्शन करने जरूर जाएं। शनिदेव के प्रकोप से बचना चाहते हैं तो शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा भी जरूर करें।
यह भी पढ़ें: मंगलवार के दिन इस एक उपाय से; मांगलिक दोष, गंभीर बीमारियों, विवाह और करियर से जुड़ी समस्याओं तक से पा सकते हैं मुक्ति
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सूचनाएं सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। patrika.com इनकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह लें।)
Published on:
27 Jun 2022 03:03 pm

बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
