18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शंकराचार्य बीकानेर में करेंगे पदयात्रा, आसमान से होगी पुष्प वर्षा,

जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11 जून को आएंगे बीकानेर, होगी धर्मसभा, आदि शंकराचार्य की चरण पादुका का पूजन व मंत्र दीक्षा समारोह बीकानेर.जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11 जून को बीकानेर आएंगे। वे 13 जून को बीकानेर से प्रस्थान करेंगे। इस दौरान शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। सनातन धर्म रक्षा मंच की […]

2 min read
Google source verification

जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11 जून को आएंगे बीकानेर, होगी धर्मसभा, आदि शंकराचार्य की चरण पादुका का पूजन व मंत्र दीक्षा समारोह

बीकानेर.जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 11 जून को बीकानेर आएंगे। वे 13 जून को बीकानेर से प्रस्थान करेंगे। इस दौरान शहर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन होंगे। सनातन धर्म रक्षा मंच की ओर से शनिवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर शंकराचार्य के बीकानेर आगमन पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। मंच से जुड़े सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि शंकराचार्य 11 जून को अनूपगढ़ से रवाना होकर शाम 4 बजे बीकानेर पहुंचेंगे। शोभासर चौराहा पर शंकराचार्य का स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। पुष्करणा स्टेडियम के पास स्वागत होगा। यहां से शंकराचार्य पुराने शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए लक्ष्मीनाथ मंदिर रोड होते हुए जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचेंगे।

12 जून को होगी धर्मसभा

संतोषानंद सरस्वती महाराज के अनुसार 12 जून को गोपेश्वर बस्ती िस्थत शिव पार्वती मंदिर माली समाज भवन में शाम 4 बजे से धर्मसभा होगी। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज धर्मसभा में आशीर्वचन रखेंगे। इस अवसर पर बीकानेर व प्रदेशभर से आए संत, महात्मा भी उपिस्थत रहेंगे। धर्मयात्रा के दौरान आसमान से हेलीकॉप्टर के माध्यम से धर्मसभा स्थल व शहर में पुष्प वर्षा की जाएगी।

गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा 13 को

जगद्गुरू शंकराचार्य के सानिध्य में 13 जून को शहर में गौ प्रतिष्ठा संकल्प पदयात्रा निकाली जाएगी। यह करीब चार किमी तक की होगी। सुरेन्द्र राजपुरोहित के अनुसार पदयात्रा में शंकराचार्य नंगे पांव शामिल होंगे। पदयात्रा ऋग्वेदी ब्राह्मण गायत्री मंदिर गोगागेट से रवाना होगी। यहां से भुजिया बाजार, आचार्य चौक, मरुनायक चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर रोड, जोशीवाड़ा, कोटगेट होते हुए पदयात्रा पुरानी जेल रोड िस्थत धुनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न होगी। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी पदयात्रा में शामिल रहेंगे।

होगी मंत्र दीक्षा व चरण पादुका पूजन

शंकराचार्य के बीकानेर प्रवास के दौरान 13 जून को सुबह 6 से 7 बजे तक जंगलेश्वर महादेव मंदिर शिव शिवा सदन परिसर में मंत्र दीक्षा समारोह होगा। वहीं आदि शंकराचार्य की चरण पादुका का विधि विधान से पूजन होगा। शंकराचार्य के बीकानेर आगमन को लेकर 5 से 11 जून तक जंगलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। कथावाचक पंडित भाईश्री कथा का वाचन करेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान पंडित भाईश्री, पार्षद सुधा आचार्य, उमा सुथार, किशन मोदी, मंजू , प्रकाश, वरुण आदि उपिस्थत रहे।