5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्योपुर के बंजारा डेम की लहरों में फंसा युवक, पैर डगमगाए तो बहा

श्योपुर, लगातार बारिश से सीप नदी में उफान पर है, जिससे शहर का बंजारा डेम रौद्र रूप में है। बावजूद इसके यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। यही वजह है कि शुक्रवार की दोपहर को एक सिरफिरा युवक(लोगों का कहना था कि नशे में है) बंजारा डेम को पार करने के लिए पैदल पैदल पहुंच गया।

2 min read
Google source verification

श्योपुर के बंजारा डेम की लहरों में फंसा युवक, पैर डगमगाए तो बहा

श्योपुर के बंजारा डेम की लहरों में फंसा युवक, पैर डगमगाए तो बहा
-श्योपुर शहर के निकट बंजारा डे का मामला
श्योपुर,
लगातार बारिश से सीप नदी में उफान पर है, जिससे शहर का बंजारा डेम रौद्र रूप में है। बावजूद इसके यहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं है। यही वजह है कि शुक्रवार की दोपहर को एक सिरफिरा युवक(लोगों का कहना था कि नशे में है) बंजारा डेम को पार करने के लिए पैदल पैदल पहुंच गया। लेकिन बीच में पहुंचा तो पैर डगमगाने लगे। हालांकि संभलने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी तो युवक डेम की पाल से नीचे की ओर बह गया। इसके बाद वह बंजारा डेम की डाउन स्ट्रीम में पहुंच गया और जब लोगों ने बड़े पुल से दूसरी ओर देखा तो पाया कि युवक तैरकर बाहर निकल गया। लेकिन इस दौरान बंजारा डेम के बड़े पुल पर तमाशबीनों की भीड़ लग गई और लोग वीडियो बनाते नजर आए।

श्योपुर जिले में अब तक 60 फीसदी से ज्यादा बारिश
शुरुआत में ठिठक-ठिठक कर आया मानसून जिले में अब सावन माह में पूरी तरह सक्रिय है। यही वजह है कि जिले में पिछले 3 दिनों से बारिश का दौर जारी है। शहर सहित जिले भर में रुक-रुककर बारिश हो रही है। वहीं जिले में इस मानसून सीजन में अभी तक की बारिश का ट्रेंड देखें तो पाएंगे कि इस बार बड़ौदा क्षेत्र में मानसून ज्यादा मेहरबान है, जबकि विजयपुर-वीरपुर क्षेत्र अभी अछूता है। यही वजह है कि अभी तक बड़ौदा तहसील में जहां सामान्य बारिश की 120 फीसदी बारिश हो चुकी है, जबकि विजयपुर और वीरपुर तहसील क्षेत्रों में अभी 40 फीसदी से भी कम बारिश हुई है। भू अभिलेख विभाग के आंकड़ों के मुताबित 1 जून से 2 अगस्त की सुबह 8 बजे तक 555.6 मिमी औसत बारिश हुई है, जो जिले की कुल औसत 822 मिमी का 67.62 फीसदी है। इसी के तहत श्योपुर तहसील में 82 फीसदी, बड़ौदा में 120 फीसदी, कराहल 59 फीसदी बारिश हो चुकी है, जबकि विजयपुर और वीरपुर में बारिश का आंकड़ा 40 फीसदी के नीचे ही है।