scriptउपचार कराने आए युवकों को खोड़ अस्पताल में डॉक्टर ने जूते से पीटा! | shivpuri news, hospital news, madhypradeh news | Patrika News
समाचार

उपचार कराने आए युवकों को खोड़ अस्पताल में डॉक्टर ने जूते से पीटा!

खोड़/शिवपुरी. खोड उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक व्यक्ति दो लोगों के साथ जूते से मारपीट करते हुए एक वीडियो रविवार को वायरल हो रहा है। यह वीडियो शासकीय प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोड़ में पदस्थ डॉ. अनुराग तिवारी द्वारा देवरी खोड़ के दलित युवकों के साथ मारपीट का बताया गया है। हालांकि यह मारपीट का […]

शिवपुरीAug 05, 2024 / 12:04 am

Rakesh shukla

खोड उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक व्यक्ति दो लोगों के साथ जूते से मारपीट करते हुए एक वीडियो रविवार को वायरल हो रहा है। यह वीडियो शासकीय प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोड़ में पदस्थ डॉ. अनुराग तिवारी द्वारा देवरी खोड़ के दलित युवकों के साथ मारपीट का बताया गया है।

खोड उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक व्यक्ति दो लोगों के साथ जूते से मारपीट करते हुए एक वीडियो रविवार को वायरल हो रहा है। यह वीडियो शासकीय प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोड़ में पदस्थ डॉ. अनुराग तिवारी द्वारा देवरी खोड़ के दलित युवकों के साथ मारपीट का बताया गया है।

खोड़/शिवपुरी. खोड उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक व्यक्ति दो लोगों के साथ जूते से मारपीट करते हुए एक वीडियो रविवार को वायरल हो रहा है। यह वीडियो शासकीय प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोड़ में पदस्थ डॉ. अनुराग तिवारी द्वारा देवरी खोड़ के दलित युवकों के साथ मारपीट का बताया गया है। हालांकि यह मारपीट का वीडियो 31 जुलाई की रात का बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के विरोध में रविवार को भीम आर्मी के नेतृत्व में एक वर्ग विशेष के लोगों ने जब प्रदर्शन किया तो खोड़ चौकी पुलिस ने डॉ. तिवारी के खिलाफ मारपीट की धाराओं सहित एससीएसटी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया। उधर डॉक्टर का कहना है कि वीडियो एडिट किया गया है, तथा मारपीट करने वाला शख्स मैं नहीं हूं।
ग्रामीण ने यह दर्ज कराया मामला

देवरीखोड़ निवासी गौरव पुत्र मुन्नालाल जाटव ने खोड़ चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 जुलाई की रात लगभग 11.30 बजे मैं अपने चाचा चंदन जाटव व मौसी के लडक़े भानू जाटव के साथ बाइक से जा रहा था तभी बाइक स्लिप हो जाने से तीनों चोटिल हो गए थे। तीनों खोड़ अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे और यहां इलाज के बाद घर आने के लिए तैयार हुए तो बारिश होने लगी। इसके बाद हम अस्पताल में रुक गए। इस बीच अस्पताल स्टाफ एवं डॉ. अनुराग तिवारी ने हमें वहां से जाने के लिए कहा। हमने कहा कि बारिश रुक जाने दो, हम चले जाएंगे। इसी बात पर डॉ. तिवारी ने हम तीनों के साथ जूते से मारपीट कर दी। साथ ही धमकी भी दी कि यदि किसी से शिकायत की तो जान से मार देंगे। जब यह बात समाज के लोगों को पता चली तो हम आज रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराने आए हैं। खोड़ चौकी पुलिस ने गौरव की रिपोर्ट पर डॉ. अनुराग तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
डॉ. तिवारी ने यह बताई घटना, वीडियो को बताया एडिट

डॉ. अनुराग तिवारी का कहना है कि रात में यह तीनोंं लोग शराब के नशे में कहीं गिरकर चोटिल हो गए थे, तथा उन्हें 108 एंबुलेंस से खोड़ अस्पताल लाया गया था। नशे की हालत में उपचार के दौरान इन लोगों ने हमारे स्टाफ की नर्स के साथ बदतमीजी कर दी थी। इसके बाद वे रात में रुकने के लिए बोले तो हमने उन्हें अलग वार्ड में रुकने के लिए कह दिया, लेकिन वे जच्चा-बच्चा वार्ड में रुकने की जिद करने लगे। हमने उन्हें समझाया कि वहां प्रसूता महिलाएं रुकती हैं, वहां नहीं रोक सकते। इसी बात पर एक व्यक्ति ने स्टेंसिल से हमारे स्वीपर पर हमला करने का प्रयास किया, जिसे हमने किसी तरह से बचाया। वहीं जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे एडिट किया गया है, तथा मारपीट करने वाला शख्स मैं नहीं हूं। हमने भी पुलिस को आवेदन दिया है।
खोड उप स्वास्थ्य केन्द्र में एक व्यक्ति दो लोगों के साथ जूते से मारपीट करते हुए एक वीडियो रविवार को वायरल हो रहा है। यह वीडियो शासकीय प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र खोड़ में पदस्थ डॉ. अनुराग तिवारी द्वारा देवरी खोड़ के दलित युवकों के साथ मारपीट का बताया गया है।

Hindi News/ News Bulletin / उपचार कराने आए युवकों को खोड़ अस्पताल में डॉक्टर ने जूते से पीटा!

ट्रेंडिंग वीडियो