जिले की 16 नर्सरियों में तैयार किए विभिन्न किस्मों के 11.34 लाख से अधिक पौधे
- 1 जुलाई से शुरू होगा पौधारोपण व वितरण, वन विभाग की तैयारी अंतिम चरण में
सिरोही@ पत्रिका. आगामी दिनों में सिरोही जिला और हरा-भरा नजर आएगा। इस मानसून में जिले को हरा-भरा बनाने को लेकर वन विभाग की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस मानसून में जिले में विभिन्न किस्मों के छायादार, फलदार व फूलदार करीब 11 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसको लेकर वन विभाग ने जिले की 16 नर्सरियों में 11 लाख 34 हजार 250 पौधे तैयार किए हैं। इन पौधों का 1 जुलाई से रोपण और वितरण शुरू कर दिया जाएगा। हरियालो राजस्थान को साकार करने के लिए राजस्थान में करीब 10 करोड़ पौधे वितरण कर लगाने का लक्ष्य रखा है।
प्रदेश को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने, कृषि वानिकी को विकसित करने, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने तथा भारत वर्ष में 2070 तक कार्बन तटस्थता तक पहुंचाने में राजस्थान प्रदेश की अग्रिम भूमिका निभाते हुए सतत विकास की ओर अग्रणी राज्य के रूप में स्थापित करने के लिए मिशन हरियालो राजस्थान को क्रियान्वित करते हुए सरकार ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जिले की नर्सरियों में तैयार किए पौधे
नर्सरी कुल पौधे
बाहरीघाटा नर्सरी सिरोही 220000
अरठवाड़ा नर्सरी 60000
मीरपुर नर्सरी 130000
सिरोड़ी नर्सरी 70000
वाजणा नर्सरी 90000
देलदर नर्सरी 50000
किवरली नर्सरी 90000
सामरधरा नर्सरी 75000
धनवंतरी नर्सरी 60000
धनारी नर्सरी 120000
पिण्डवाड़ा नर्सरी 67250
आबू तलेटी नर्सरी 15000
अनादरा नर्सरी 15000
सनसेट नर्सरी 20000
पंचायत समिति आबूरोड नर्सरी 10000
पंचायत समिति पिण्डवाड़ा नर्सरी 42000इन प्रजातियों के पौधे
जिले की 16 नर्सरियों में 11 लाख 34 हजार 250 पौधे तैयार किए हैं। जिनका वितरण एक जुलाई से शुरू किया जाएगा। इनमें नीम, शीशम, अरडू, सेमल, अमलतास, सिरस, कनेर, बेर, कंरज, कुमठ, चुरैल, गुलमोहर, केशियाश्यामा, प्लेटाफार्म, बकायन, सहजन, जंगल, जलेबी, इमली, अमरुद, सीताफल, बीलपत्र, आंवला, अनार, नींबू, पीपल, मोलश्री, खीरणी, बांस, रोंज, बहेड़ा, महुआ, अर्जुन, गुलर, शीशम, जामून समेत अन्य पौधे शामिल हैं।
सबसे ज्यादा पौधे सिरोही नर्सरी में तैयार
इस मानसून में बाहरीघाटा नर्सरी सिरोही में सबसे ज्यादा पौधे तैयार किए हैं। यहां 2 लाख 20 हजार पौधे तैयार किए हैं। उप वन संरक्षक कार्यालय सिरोही के अंतर्गत कुल 11 नर्सरी शामिल हैं। जिनमें 10 लाख 32 हजार 250 पौधे तैयार किए है। उप वन संरक्षक वन्यजीव आबू पर्वत के अंतर्गत तीन नर्सरियां हैं, जिसमें 50 हजार पौधे तैयार किए हैं। जिला परिषद सिरोही में पंचायत समिति आबूरोड की नर्सरी में 10 हजार व पंचायत समिति पिण्डवाड़ा की नर्सरी में 42 हजार पौधे तैयार किए गए हैं।
वन विभाग की पूरी तैयारी
सिरोही जिले को हराभरा बनाने के लिए वन विभाग ने तैयारी कर ली है। जिले की 16 नर्सरियों में 11 लाख 34 हजार 250 पौधे तैयार किए हैं। जिनका वितरण एक जुलाई से शुरू होगा। मानसून की दस्तक के साथ ही आमजन व संस्थाओं को वितरण करने के साथ ही वन विभाग की ओर से भी बड़ी संख्या में पौधारोपण किया जाएगा। वन विभाग जंगलात में पौधे लगाएगा। जिले के सभी लोग पौधारोपण करने के बाद बड़ा होने तक देखभाल जरूर करें।
- मृदुला सिंह, डीएफओ, वन विभाग, सिरोही
Published on:
20 Jun 2025 03:06 pm