17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्मार्ट मीटर अब नहीं भेजे जाएंगे सागर, दमोह में शुरू हुई टेस्टिंग लैब

-अभी एक शिफ्ट में 40 मीटर हो रहे चैक, तीन शिफ्ट की चल रही तैयारी

2 min read
Google source verification

दमोह

image

Aakash Tiwari

Jan 19, 2025

दमोह. जिले में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर्स की टेस्टिंग लैब मुख्यालय में खुल गई है। नए साल से दमोह में ही स्मार्ट मीटर की टेस्टिंग की जाने लगी है। पन्ना और कटनी जिले से भी टेस्टिंग के लिए स्मार्ट मीटर आएंगें। बता दें कि अभी मीटर को सागर भेजा जा रहा था, लेकिन नए साल में शासन ने लैब के लिए उपकरण उपलब्ध करा दिए हैं। इससे अब दमोह में ही जांच कर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार अभी एक शिफ्ट में स्मार्ट मीटर की जांच हो पा रही है। एक दिन में ४० मीटर चैक कर घरों में लगवाने के लिए भेजे जा रहे हैं। हालांकि बिजली कंपनी तीन शिफ्ट में कर्मचारी लगाकर स्मार्ट मीटर्स की टेस्टिंग कराएगी। इससे एक दिन में २०० मीटर तैयार होंगे और घरों में लगाए जाएंगे। इस सुविधा से मीटर्स को सागर भेजने और टेस्टिंग में लग रहे समय की बचत होगी। प्रोजेक्ट भी समय पर पूरा होगा।
-शहर में लगे एक हजार मीटर
शहर में स्मार्ट मीटर लगाने की रफ्तार कम है। इसकी वजह टेस्टिंग लैब का दमोह में न होना था।जानकारी के अनुसार शहर में एक हजार घरों में ही यह नए मीटर लग पाए हैं, जबकि ३२ हजार से अधिक घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाना है। इधर, अंचलों में भी ८ हजार मीटर अब तक लग पाए हैं। जानकारी के अनुसार शहर में मार्च २०२५ का तक का समय दिया गया है। वहीं अंचलों में २०२६ तक यह मीटर लगाए जाएंगे।
-शिकायतों का सिलसिला थमा…
स्मार्ट मीटर की खासबात यह है कि मीटर रीडिंग डायरेक्ट हो रही है। रीडर को घर-घर नहीं जाना पड़ रहा है। हालांकि शुरुआत में मीटर से जनरेट हो रहे बिलों के संबंध में प्रतिदिन शिकायतें आ रही थीं। अनाप-शनाप बिल थमाए जाने को लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा गया। हालांकि अब शिकायतों का सिलसिला थम गया है।

वर्शन

टेस्टिंग लैब सागर में थी, इस वजह से स्मार्ट मीटर लगाए जाने में समय लग रहा था। अब दमोह में लैब शुरू हो गई है। प्रतिदिन २०० मीटर चैक किए जाएंगे।

एमएल साहू, ईई बिजली कंपनी