29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sonakshi Sinha की शादी का पहला वीडियो आया सामने, रोते दिखे शत्रुघ्न, दोस्तों ने गाया गाना

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का पहला वीडियो सामने आ गया है।

2 min read
Google source verification
Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal First Wedding Video Shatrughan Sinha Got Emotional

Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal First Wedding Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी शादी हो चुकी है। दोनों ने 23 जून को मैरिज की थी। उनकी शादी का पहला वीडियो आ गया है।

सोनाक्षी और जहीर (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal) ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी शादी का पहला वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Sonakshi Sinha की शादी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने करवाई घर में पूजा, वायरल हुआ वीडियो

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी का पहला वीडियो

सोनाक्षी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा-’फैमिली, फ्रेंड्स, लव, फ्रेंडशिप, लॉफ्टर, सिली मूमेंट्स, किड्स रननिंग अराउंड, हैप्पी टीयर्स, वॉर्म हग्स, एक्साइटमेंट, ब्लोपर्स, फन, जॉय, एंटीसिपेंशन, इमोशंस एंड एबऊ ऑल जस्ट प्योर हैप्पीनेस दिस वाज अवर छोटा-सा शादी का घर…. और इट वाज परफेक्ट… इट वाज अस।’
यह भी पढ़ें: शादी के बाद पहली बार डेट नाइट पर गए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल, Video हो रहा वायरल
वीडियो में कपल के साथ सभी मौजूद हैं और बैकग्राउंड में सभी सोना कितना सोना है… गाना गा रहे हैं। सोनाक्षी अपनी वेडिंग को लेकर भावुक नजर आईं। वरमाला डालते ही सोनाक्षी के पिता भी भावुक हो गए। यहां देखिए वीडियो:

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल (Sonakshi Sinha-Zaheer Iqbal) ने 23 जून को सिविल कोर्ट में शादी की थी। दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। इनकी शादी को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी। सोशल मीडिया पर शत्रुघ्न सिन्हा ने इसका जवाब भी दिया था।

Story Loader