29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Budget 2026: 27 फरवरी को पेश हो सकता है छत्तीसगढ़ का बजट, वित्त मंत्री चौधरी ने स्पीकर से की चर्चा

CG Budget 2026: 27 फरवरी को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किए जाने की उम्मीद है। इससे पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की।

less than 1 minute read
Google source verification
op chaudhary

27 फरवरी को राज्य बजट पेश किए जाने की उम्मीद

CG Budget 2026: राज्य विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से पहले राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बजट सत्र के अलावा आर्थिक एवं जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।

CG Budget 2026: बजट सत्र 23 से शुरू होने की उम्मीद

जानकारी के अनुसार विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होकर 27 मार्च तक चलने की उम्मीद है। स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सेशन की तैयारियों पर चर्चा की है। मुख्यमंत्री बुधवार सुबह स्पीकर हाउस में स्पीकर डॉ. रमन सिंह से मिले। उन्होंने वहां करीब एक घंटा बिताया।

जल्द जारी किया जाएगा नोटिफिकेशन

दोनों ने विधानसभा के बजट सेशन की तैयारियों पर चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, बजट सत्र के दौरान 27 फरवरी को विधानसभा में बजट पेश किए जाने की उम्मीद है। सेशन की शुरुआत गवर्नर के भाषण से होगी, जिसके बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। विधानसभा सेक्रेटरी दिनेश शर्मा राज्य से बाहर हैं। उनके लौटने के बाद सेशन के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।

Story Loader