18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सप्लाई 38% लीकेज 62% …गर्मी के शुरुआत में पानी के लिए परेशान अवाम

सीकर. गर्मी के मौसम के साथ ही लोगों के हलक प्यासे होते जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
सूख रही धरती की कोख (Photo-Patrika)

drinking water crisis

सीकर. गर्मी के मौसम के साथ ही लोगों के हलक प्यासे होते जा रहे हैं। शहर के कई इलाकों में पानी की समस्या आम हो चली है। शहर में सैकड़ों जगहों पर लीकेज के कारण भी पानी घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। शीतला का बास के दधीची नगर में महीनेभर से सैकड़ों गैलन पानी रोज लीकेज में खराब हो रहा है, लेकिन शासन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। शहर में ऐसे हालात आम है। जलदाय विभाग के तमाम दावों के बाद भी शहरवासियों की पेयजल समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है। जलदाय विभाग की लापरवाही से नाराज लोग जिला कलक्टर मुकुल शर्मा के आवास के सामने पहुंच गए। इस दौरान राधाकिशनपुरा इलाके के लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने जिला कलक्टर को मौके पर बुलाने की मांग की, लेकिन कलक्टर जनसुनवाई में नीमकाथाना गए हुए थे। पुलिस ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से वार्ता कराकर मामला शांत कराया।ग्राम पंचायत मावण्डा कलां स्थित ग्राम जाटला में जलदाय विभाग व कलक्टर को बताने के बावजूद तीन माह से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि 27 मार्च को पेयजल को लेकर आंदोलन क्यों किया इसलिए आपके यहां पेयजल व्यवस्था नहीं हो पाएगी । लोगों ने बताया कि शांति पूर्वक आंदोलन करने का उन्हें सविधान ने अधिकार दिया है। पेयजल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सीकर कलक्टर व सीकर जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता को पीड़ा जताने के बावजूद कुछ नहीं हो रहा है। ग्राम के अशोक सैनी ने बताया कि जलदाय विभाग एक तो खराब ट्यूबवेलों को ठीक नहीं करा रहा है दूसरा ग्रामीणों को आंदोलन करने से रोकने के लिए आपस में फूट डाल रहा है ।