
चेन्नई. लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु में एआईएडीएमके के ईरोड से उम्मीदवार अत्राल अशोक कुमार 950 उम्मीदवारों में सबसे अधिक रईस है। इनके पास 500 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति हैं। भले ही ये तमिलनाडु के सबसे अमीर प्रतियोगी रहे हों, लेकिन इनको इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा। चुनाव आयोग द्वारा प्रकाशित परिणामों के अनुसार, डीएमके प्रत्याशी केई प्रकाश ने इनको 2,36,566 मतों से हराया और पश्चिमी निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए।
कुमार को कुल 10,93,423 मतों में से 3,25,773 मत मिले। अच्छी टक्कर देने के बावजूद पहली बार चुनाव लड़े कुमार को डीएमके ने धूल चटा दी और सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटों पर कब्जा कर लिया।
कितनी है संपत्ति?
जब एआईएडीएमके उम्मीदवार ने अपना पहला नामांकन दाखिल किया था तो उन्होंने उस समय 583.48 करोड़ रुपए की शुद्ध संपत्ति घोषित की थी। ईरोड के कुमार ने तब 526.53 करोड़ रुपए की चल संपत्ति दिखाई थी, जबकि अचल संपत्ति अर्जित और विरासत में मिली - 56.95 करोड़ रुपए की थी।
Published on:
06 Jun 2024 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
