
सूरतगढ़. इन्दिरा सर्कल से लेकर गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा तक शहर का गौरव पथ दीपावली पर्व से पूर्व तैयार होगा। इन्दिरा सर्कल पर बीकानेर रोड से लेकर कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय तक सीसी रोड का कार्य हो गया है। अब आगे डामरीकरण का कार्य शुरू होगा। गौरव पथ के तहत एक साइड में नगरपालिका की ओर से गंदे पानी की निकासी के लिए नाला निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है। जिससे सार्वजनिक निर्माण विभाग की परेशानी बढ़ गई है।सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से 20 सितम्बर को इन्दिरा सर्कल पर गौरव पथ का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ। वर्तमान में कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय के पास तक सीसी रोड बन चुकी है। अब गुरुद्वारा गुरुसिंह सभा तक डामरीकृत सडक़ का निर्माण कार्य किया जाएगा। इस गौरव पथ के निर्माण पर करीब 1.10 करोड़ रुपए व्यय होंगे। सडक़ निर्माण कार्य के लिए दिसम्बर माह तक की समयावधि निर्धारित है। लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी इस सडक़ के निर्माण कार्य दीपावली पर्व से पूर्व पूरा करने में जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में इन्दिरा सर्कल से लेकर राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक गौरव पथ का निर्माण हुआ। इस पर करीब 2.14 करोड़ रुपए की लागत आई थी, लेकिन बरसात व गंदे पानी की निकासी के अभाव की वजह से इन्दिरा सर्कल पर गौरव पथ जगह-जगह गड्ढ़ों में तब्दील हो गया था।
इस वजह से आए दिन सडक़ हादसे होते रहते थे। हालांकि गौरव पथ के निर्माण के लिए बजट भी जारी हुआ था, लेकिन बरसाती मौसम की वजह से निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। विगत दिनों नागरिकों ने इन्दिरा सर्कल पर धरना प्रदर्शन किया। जिसके बाद गौरव पथ का निर्माण कार्य चालू हुआ। सडक़ निर्माण से वाहन चालकों को
राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े…
इन्दिरा सर्कल स्थित पेट्रोल पम्प की तरफ से गंदे पानी की निकासी के लिए नगरपालिका की ओर से नाला निर्माण कार्य के तहत खुदाई कार्य शुरू हुआ। लेकिन वर्तमान में यह नाला खुदाई कार्य धानमंडी गेट के सामने तक ही हो सका है। नाला निर्माण कार्य नहीं होने से सार्वजनिक निर्माण विभाग की ङ्क्षचताएं बढ़ गई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि नाला निर्माण कार्य सडक़ निर्माण के साथ साथ हो जाए तो बेहतर रहेगा। इससे गंदे पानी की निकासी की समस्या भी नहीं रहेगी। वही, नगरपालिका के कनिष्ठ अभियंता सुरेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि नाला निर्माण कार्य के तहत इन्दिरा सर्कल की तरफ से खुदाई कार्य प्रारंभ हुआ। लेकिन जेसीबी मशीन खराब हो गई थी। इस वजह से कार्य चालू नहीं हो सका। इस नाले का निर्माण कार्य शीघ्र ही चालू करवाएंगे।
यह भी पढ़े
इन्दिरा सर्कल से लेकर राठी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तक गौरव पथ के दोनों तरफ की सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से अतिक्रमण चिन्हित किए गए थे। इसके तहत दुकानों के आगे क्रॉस के निशान भी लगाए गए थे। इसके बावजूद अभी तक अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही शुरू नहीं हुई है। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर दुकानदारों की भी ङ्क्षचता बढ़ती जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। वही, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता विकास यादव ने बताया कि गौरव पथ का निर्माण कार्य दीपावली पर्व से पूर्व कर लिया जाएगा। इस मार्ग पर अतिक्रमणों को चिन्हित किया जा चुका है। अब प्रशासन ही अतिक्रमणों को हटाने के अभियान की तिथि सुनिश्चित करेगा।
Published on:
09 Oct 2024 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
