
Farmers News
राजसमंद. राजसमंद के किसान अब अपनी फसल को लेकर ज्यादा फिक्रमंद नहीं रहेंगे। बरसों से खेत में पसीना बहाकर उगाई उपज मंडी तक पहुंचते-पहुंचते बर्बाद न हो जाए, इस डर से किसान अक्सर बेचैन रहते थे। बारिश, धूप, ओलावृष्टि या तेज गर्मी- फसल को खतरा हमेशा बना रहता था। सही भंडारण न होने पर मंडी में दाम भी गिर जाते थे। मगर अब यह चिंता पुरानी बात हो जाएगी। क्योंकि समन्वित फसलोत्तर प्रबंधन योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं! इस योजना में खेत से लेकर मंडी तक फसल को महफूज़ रखने का पूरा इंतज़ाम है। इतना ही नहीं, किसान को उसकी मेहनत का पूरा दाम भी मिलेगा और उपभोक्ताओं को ताज़ा, पौष्टिक फल-सब्ज़ियां।
गांवों में अक्सर ऐसा होता था-खेत से सब्ज़ियां, फल या प्याज-टमाटर निकले, मगर मंडी तक पहुंचने में या तो खराब हो गए या ताज़गी चली गई। बारिश हो गई तो उपज गल गई। गर्मी ज्यादा पड़ी तो जल्दी सड़ गई। किसान मंडी में औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर! न किसान खुश, न ग्राहक संतुष्ट।
अब खेत पर ही पैक हाउस बनेगा-मतलब तुड़ाई के बाद फसल को वहीं ग्रेडिंग, पैकिंग। प्याज के लिए खास भंडारण केंद्र होंगे, फल के लिए राईपनिंग चैम्बर, जिसमें केला या आम जैसे फल प्राकृतिक तरीके से पकाए जाएंगे। ठंडा रखने के लिए कोल्ड रूम या कोल्ड स्टोरेज। मंडी तक उपज ठंडी गाड़ी-रेफ्रिजरेटेड ट्रांसपोर्ट व्हीकल से जाएगी। और अगर किसान चाहे तो धूप की मुफ्त ऊर्जा से अनाज या मसाले सुखाने के लिए सोलर क्रॉप ड्रायर भी लगा सकता है। मतलब अब किसान को मौसम की मार से डरने की जरूरत नहीं।
सबसे खास बात- इन सबके लिए किसान को पूरी रकम अपनी जेब से नहीं डालनी पड़ेगी। सरकार मदद करेगी। किसान चाहे तो अपनी जरूरत के हिसाब से कोई भी सुविधा चुन सकता है। छोटे किसान हों या बड़े, सबके लिए कुछ न कुछ है।
इसके लिए किसान को कुछ जरूरी कागज जमा करने होंगे:-
फिर ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सारी प्रक्रिया पारदर्शी है। दस्तावेज़ भी राष्ट्रीय कोल्ड चैन विकास केंद्र और राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के मानकों के अनुसार होने चाहिए।
कल्प वर्मा, उप निदेशक, उद्यान विभाग, राजसमंद कहते हैं कि समन्वितफसलोत्तर प्रबंधन योजना ने किसानों के खेत से मंडी तक का रास्ता आसान कर दिया है। किसान इसका भरपूर लाभ उठाएं और अपनी मेहनत का पूरा मोल पाएं।
Updated on:
28 Jul 2025 02:09 pm
Published on:
28 Jul 2025 02:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
