17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार-बार बढ़ी तिथि, पालनहार के सैकड़ों बच्चों का सत्यापन अब भी बाकी

बीकानेर. पालनहार योजना के तहत बच्चों के वार्षिक सत्यापन की तिथि बार-बार बढ़ने के बाद भी सैकड़ों बच्चों का वार्षिक सत्यापन बाकी है। बिना सत्यापन ये बच्चे योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित रह सकते हैं। दरअसल, जाने-अनजाने इन बच्चों के पालनहार परिवार बच्चों के वार्षिक सत्यापन कार्य में उदासीनता बरते हैं। जिले में […]

2 min read
Google source verification

बीकानेर. पालनहार योजना के तहत बच्चों के वार्षिक सत्यापन की तिथि बार-बार बढ़ने के बाद भी सैकड़ों बच्चों का वार्षिक सत्यापन बाकी है। बिना सत्यापन ये बच्चे योजना के तहत मिलने वाले लाभ से वंचित रह सकते हैं। दरअसल, जाने-अनजाने इन बच्चों के पालनहार परिवार बच्चों के वार्षिक सत्यापन कार्य में उदासीनता बरते हैं। जिले में 643 परिवारों के 909 बच्चों का वार्षिक सत्यापन अब तक बकाया है। 31 मई तक बच्चों का वार्षिक सत्यापन जरूरी है। हालांकि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जिले के सौ फीसदी बच्चों का वार्षिक सत्यापन अंतिम तिथि तक पूर्ण करने में जुटा हुआ है।

7384 पालनहार, 13764 बच्चे

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एल डी पंवार के अनुसार जिले में कुल 7 हजार 384 पालनहारों के 13 हजार 764 बच्चों में से अब तक 6 हजार 741 पालनहार परिवारों ने 12 हजार 855 बच्चों का सत्यापन करवाया है।अब 643 परिवारों के 909 बच्चे ऐसे है, जिन्होंने बार-बार तिथि बढ़ाने के बाद भी अब तक वर्ष 2023 -24 में पालनहार योजना में सत्यापन नहीं करवाया है।

योजना के लाभ से हो सकते हैं वंचित

पालनहार योजना के तहत विभाग की ओर से 31 दिसंबर 2023 के बाद प्रतिमाह तिथि बढ़ाई गई। वर्तमान में 31 मई योजना के तहत अंतिम तिथि निर्धारित है। आगामी 31 मई तक सत्यापन नहीं कराने वाले बच्चों को चालू शैक्षणिक सत्र के लिए आवेदन निरस्त किए जाने से योजना के लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।

लगेंगे ब्लॉक अनुसार शिविर

विभाग के संयुक्त निदेशक के अनुसार सौ फीसदी बच्चों का वार्षिक सत्यापन हो व योजना के तहत लाभान्वित हों, इसके लिए जिले में ब्लॉक अनुसार शिविर लगाए जाएंगे। ये शिविर 28 से 31 मई तक होंगे। ये पालनहार वार्षिक सत्यापन शिविर सभी ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय में लगाए जाएंगे।

सत्यापन से वंचित बच्चे

ब्लॉक - बच्चे

बीकानेर (श.एवं ग्रा.) - 432

नोखा (श.एवं ग्रा.) - 120

श्रीडूंगरगढ़ (श.एवं ग्रा.) - 91

लूणकरनसर -75

खाजूवाला - 65

पांचू - 62

कोलायत - 32

पूगल - 29

बज्जू खालसा - 03

कुल - 909