7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा- त्रुटि रहित सम्पन्न हो मतगणना का कार्य, इसका रखें ध्यान

मतगणना : कर्मचारियों को मतगणना संबंधी तैयारियों का दिया गया प्रशिक्षण

2 min read
Google source verification
मतगणना : कर्मचारियों को मतगणना संबंधी तैयारियों का दिया गया प्रशिक्षण

मतगणना : कर्मचारियों को मतगणना संबंधी तैयारियों का दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना कार्य शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में 4 जून को किया जाएगा जिसकी तैयारी के लिए प्रशिक्षण कलेक्टर सभागार में हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव गोविंद सिंह मरकाम ने कहा कि गणना का कार्य त्रुटि रहित संपन्न हो, इसका ध्यान रखा जाए। गणना हाल में अनुशासन का परिचय दें, जिस कर्मचारी की जहां ड्यूटी लगाई गई है वहीं पर रहें। मतगणना दिवस के दिन सभी कर्मचारी अपने परिचय पत्र के साथ मतगणना स्थल शासकीय पालीटेक्निक उमरिया पहुंचेंगे।
मतगणना का कार्य 8 बजे से प्रारंभ हो जाएगा। मतगणना के इस कार्य को आयोग के निर्देशानुसार संपन्न कराना सुनिश्चित करें। मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा ने कहा कि विधानसभावार पृथक पृथक ईवीएम वीवीपीएटी स्ट्रांग रूम तैयार किए गए हैं। मतगणना दिवस 4 जून को विधानसभा वार 14-14 टेबल तथा 1-1 टेबल ए आर ओ के लिए तैयार की गई हैं तथा प्रत्येक 1 से 7 टेबल पर 1 अतिरिक्त ए आर ओ तथा ए आर ओ टेबल पर एक अतिरिक्त ए आर ओ नियुक्त किए गए है तथा प्रत्येक टेबल पर सीए, सीएस एवं माइक्रो आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। लोक सभा निर्वाचन निर्वाचन 2024 के लिए बांधवगढ की मतगणना 20 राउण्ड में तथा 90 मानपुर की मतगणना 23 राउण्ड संपन्न होगी। इस दौरान उन्होंने 17 ग भाग दो मतगणना परिणाम, अभिमत मतों की गणना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
मतगणना कार्य के दौरान खुदाई कार्य बंद रखने के निर्देश
लोकसभा निर्वाचन की मतगणना शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में 4 जून होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने कार्यपालन यंत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन संभाग उमरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा मप्रपूक्षेविविकलिमि से कहा है कि 2 जून से 4 जून तक उमरिया जिले मे सडक के किनारे किसी भी प्रकार की खुदाई, ट्रेचिंग कार्य जैसे सडक चौडीकरण, वीवेज लाइन आदि से संबंधित कार्य नही किए जाएं।
नायब तहसीलदार करकेली को सौंपा गया दायित्व
सहायक रिटर्निग आफिसर विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ रीता डेहरिया ने मतगणना दिवस 4 जून को मतगणना के समय प्रत्येक गणना टेबल से प्राप्त प्रारूप 17ग भाग - 2 की प्रत्येक चरण में समेकित जानकारी, मीडिया कर्मियों को उपलब्ध कराये जाने हेतु एवं मतगणना कक्ष में मीडिया कर्मियों के प्रवेश के संबध्ंा में जनसंपर्क अधिकारी उमरिया से समन्वय स्थापित किए जाने हेतु आंचल अग्रवाल नायब तहसीलदार करकेली को नियुक्त किया है। इनके सहयोग के लिए पुष्पा सिंह धुर्वे पटवारी तहसील चंदिया तथा मनीष मिश्रा सहायक वर्ग - 3 तहसील बांधवगढ को नियुक्त किया है। जो प्रात: 6 बजे मतगणना स्थल पर पहुंचकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।