11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

चालक साथ में सवारी बैठाकर चला रहा था वाहन, हुआ चालान

यातयात पुलिस का अभियान जारी, 207 वाहनों पर जुर्माना

less than 1 minute read
Google source verification

छिंदवाड़ा. यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने और सडक़ सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात पुलिस का अभियान लगातार जारी है। बुधवार को थानों एवं यातायात द्वारा जिले में अभियान चलाकर यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही की गई। इसमें हेलमेट न पहनने वाले 37 दोपहिया वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही कर 18500 रुपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा वाहन में विधिवत नंबर प्लेट न होने, वाहन के कागजात प्रस्तुत न करने, रेड लाइट जम्प करने, तेज गति से वाहन चलाने वाले, खतरनाक हालात में वाहन खड़ा करने वाले, बगल में सवारी बैठाने वाले चालक, बिना बीमा के वाहन चलाने वाले, वाहन में ओवरलोड सामान, काली फिल्म, बिना अनुमति सर्च लाइट लगाने वाले चालकों पर कार्यवाही की गई। पुलिस ने 207 वाहनों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 79000 रुपए जुर्माना वसूल किया।

सिवनी रोड पर खड़े ट्रकों से 4500 रुपए
पुलिस ने सिवनी रोड में खतरनाक तरीकों से खड़े ट्रकों पर कार्यवाही कर 4500 रुपए समन शुल्क वसूल किया। ट्रक चालकों को सडक़ में वाहन पार्किंग न करने की समझाइश दी। पुलिस ने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की।