30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में आया चोर, माताजी मंदिर से चुराया अनाज

मोदड़ा माताजी मंदिर में चोरी की घटना देख हर कोई रह गया हैरान मंदिर का चार कट्टे अनाज नहीं छोड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
Grain stolen from Mataji temple

Grain stolen from Mataji temple

भीलवाड़ा सदर थाना क्षेत्र के कांदा गांव में मोदड़ा माताजी मंदिर से गुरुवार रात एक व्यक्ति अनाज चुरा कर ले गया। इस संदर्भ में सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। वहां लगे सीसी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। इस मामले में जब सीसी कैमरे खंगाले गए तो हर कोई अचंभित रह गया। चोर चोरी करने कार लेकर आया था और मंदिर से अनाज चोरी कर ले गए

पुलिस ने बताया कि पुजारी रामेश्वर भील ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी कि 4 जुलाई शाम को मोदड़ा माताजी मंदिर में पूजा अर्चना कर घर चला गया। जब दूसरे दिन सुबह मंदिर पहुंचा तो देखा की वहां रखे चार कट्टे अनाज के नहीं मिले।इस पर सत्यनारायण जाट को फोन करके बुलाया और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो उसमें रात्रि करीब 10:30 बजे दांथल निवासी विनोद ढोली कार लेकर आया और कट्टों को कार में डालकर ले गया।

इस संदर्भ में विनोद के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।

Story Loader