
Grain stolen from Mataji temple
भीलवाड़ा सदर थाना क्षेत्र के कांदा गांव में मोदड़ा माताजी मंदिर से गुरुवार रात एक व्यक्ति अनाज चुरा कर ले गया। इस संदर्भ में सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। वहां लगे सीसी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। इस मामले में जब सीसी कैमरे खंगाले गए तो हर कोई अचंभित रह गया। चोर चोरी करने कार लेकर आया था और मंदिर से अनाज चोरी कर ले गए
पुलिस ने बताया कि पुजारी रामेश्वर भील ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी कि 4 जुलाई शाम को मोदड़ा माताजी मंदिर में पूजा अर्चना कर घर चला गया। जब दूसरे दिन सुबह मंदिर पहुंचा तो देखा की वहां रखे चार कट्टे अनाज के नहीं मिले।इस पर सत्यनारायण जाट को फोन करके बुलाया और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया, तो उसमें रात्रि करीब 10:30 बजे दांथल निवासी विनोद ढोली कार लेकर आया और कट्टों को कार में डालकर ले गया।
इस संदर्भ में विनोद के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
Updated on:
05 Jul 2024 07:59 pm
Published on:
05 Jul 2024 07:54 pm

बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
