
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
गुजरातः गृह मंत्री ने कहा, सिंदूर का सम्मान भारत का संस्कार अहमदाबाद. गांधीनगर. केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि इससे पूरी दुनिया आश्चर्यचकित है और पाकिस्तान भयभीत अनुभव कर रहा है। भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी. तक घुसकर हमला किया और वहां मौजूद आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।
शाह शनिवार को गांधीनगर के कोलवडा में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सियालकोट और अन्य आतंकी शिविरों में छिपे अंतरराष्ट्रीय आतंकी घटनाओं की योजना बनाने वाले लोगों को भारत से स्पष्ट संदेश मिला है कि अब अगर भारत के लोगों के खिलाफ कोई आतंकी गतिविधि हुई, तो जवाब दोगुनी ताकत से दिया जाएगा।
एटम बम की धमकी से नहीं डरतेः शाह ने कहा कि जो लोग हमें धमकी देते थे कि उनके पास परमाणु बम (एटम बम) हैं, उन्हें लगता था कि हम डर जाएंगे, लेकिन हमारी थल सेना, नौसेना और वायुसेना ने उन्हें ऐसा करारा जवाब दिया कि पूरी दुनिया हमारे सैन्य बलों के धैर्य और पीएम मोदी के दृढ़ नेतृत्व की प्रशंसा कर रही है। स्वतंत्रता के बाद पहली बार भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर 100 किमी तक घुसकर हमला किया और आतंकी शिविरों को नष्ट किया।
Published on:
18 May 2025 11:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
