8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप भी पैसों को करना चाहते है अपने घर की ओर आकर्षित! तो अपनाएं ये हैं टिप्स…

व्यक्ति की कुंडली में धनात्मक और नकारात्मक असर...

5 min read
Google source verification
Daulat

आप भी पैसों को करना चाहते है अपने घर की ओर आकर्षित! तो अपनाएं ये हैं टिप्स...

भोपाल। आज के दौर में पैसा जीवन का महत्वपूर्ण अंग बन गया है। लेकिन केवाल पैसे से ही सब कुछ किया जाना मुमकिन नहीं है, इसके लिए भाग्य का भी साथ होना जरूरी है।


लेकिन कई बार तमाम तरह से मेहनत के बावजूद भाग्य की कमी के चलते हम सफल नहीं हो पाते और तो और जो पैसा हमने सफलता की कोशिश के लिए खर्च किया उसे तक वापस नहीं ला पाते। ऐसे में व्यक्ति परेशान हो जाता है।

इस संबंध में वास्तु की जानकार मीता लोहानी कहती हैं कि कई बार हम जानकारी के अभाव में पैसे से जुड़ी कई बातें समझ ही नहीं पाते या भूलवश कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं कि भाग्य हमसे या तो दूरी बना लेता है या पैसा हमारे पास आने में संकोच करने लगता है।

उनके अनुसार वास्तुशास्त्र में धन की कमी को दूर करने और घर पर हमेशा सकारात्मक ऊर्जा के संचार के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं।

माना जाता है कि वास्तुशास्त्र के इन उपायों को करने से हमेशा धन लाभ और सम्पन्नता आती है। वहीं कुछ ऐसी चीजें भी होती है जिसे घर जरूर रखना चाहिए और इनके बारे में कहा जाता है कि ये धन को अपनी ओर आकर्षित करतीं हैं।

जानिये किन चीजों को जरूर रखना चाहिए घर में...
: वास्तुशास्त्र में उत्तर दिशा को जल की दिशा मानी गई है। इस दिशा में जल से भरा घड़ा रखना चाहिए। साथ ही हर दिन इसका पानी बदलते रहना चाहिए।

: अपने घर में मनी प्लांट का एक पौधा लगाएं। वास्तु विज्ञान के अनुसार मनी प्लांट का पौधा लगाने के लिए आग्नेय दिशा यानी दक्षिण-पूर्व को शुभ माना गया है।

: घर में वास्तु पुरुष की तस्वीर या मूर्ति लगाकर रखें और नियमित कपूर की बाती से इनकी पूजा करें। वास्तु पुरुष वस्तु दोष के अशुभ प्रभाव से रक्षा करते हैं।

: घर की उन्नति और धन वृद्धि के लिए अपने घर में 9 पिरामिड रखें इससे हर दिशा के वास्तु दोष दूर होंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो कम से कम उस भाग में एक पिरामिड रखें जहां घर के लोग अक्सर साथ में समय बिताते हैं।

: घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं या स्वास्तिक लगाएं। घर की तरफ देखते हुए गणेश जी भी शुभ लाभ देते हैं।

: लक्ष्मी माता के साथ कुबेर की मूर्ति और कुबेर यंत्र रखें।

: भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी के साथ शंख रखें। साथ ही पूजा घर में लाल वस्त्र में लपेट कर एक नारियल रखें।

जानिये, कंगाली दूर करने का राज...
गरीबी आज के दौर में अभिशाप का रूप ले चुकी है, ऐसे में हर कोई इससे दूर रहना चाहता है। लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद कई बार कंगाली व्यक्ति को घेर ही लेती है। जिसके कारण उसे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


इस संबंध में पंडित सुनील शर्मा का कहना है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में तरक्की का संबंध ग्रहों के चाल पर निर्भर होता है। ग्रहों की चाल से व्यक्ति की कुंडली में धनात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के असर दिखते हैं।

ज्योतिष शास्त्र में घर के हर हिस्से और महत्वपूर्ण चीजों का विशेष योगदान रहता है। ज्योतिष के अनुसार जीवन में अच्छा और बुरा समय का संबंध व्यक्ति के जूतों पर भी निर्भर करता है।

इसमें शनिदेव का संबंध आपके पैरों से होता है। इतना ही नहीं जब आप बाहर पहनने वाले जूतों को पहनकर घर में प्रवेश करते हैं तो अपने साथ राहु और केतु से जुड़े दोष भी घर में साथ ले जाते हैं।

यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है कि अचानक आप उपर से नीचे की ओर (भाग्य व पैसे) के मामले में आ रहे हो, तो उसका एक कारण ये भी हो सकता है। इससे बचने के कुछ खास उपाय हैं...

चुपचाप करें ये उपाय...
यदि आपकी कुंडली में शनि को लेकर कोई दोष है या फिर शनि की ढैय्या अथवा साढ़ेसाती चल रही है तो आप शनिवार के दिन बगैर किसी को बताए अपना काले रंग का चमड़े का जूता या चप्पल मंदिर के प्रवेश द्वार पर उतार कर चले आएं।

माना जाता हे कि शनि देवता से जुड़ा यह प्रयोग शनि के कारण हो रही समस्याओं को दूर करके निश्चित रूप से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा।

शनि दोष से राहत...
यदि मंदिर में चप्पल या जूता चोरी हो जाए तो आप परेशान न हों क्योंकि ज्योतिष के अनुसार यह आपके जीवन में शुभ संकेत है। यदि आपके फुटवियर शनिवार को चोरी होते हैं तो यह और भी शुभ है। ज्योतिष के अनुसार ऐसा होने पर शनि दोष से राहत मिलती है।

कार्य की सफलता में बाधक हैं ये...
किसी भी विशेष काम मसलन नौकरी के लिए इंटरव्यू, बेटे या बेटी के रिश्ते की बात करते जाते समय, लंबी यात्रा आदि में जाते समय भूलकर भी फटे हुए जूते न पहनें। ऐसे फुटवियर आपके कार्य की सफलता में बाधक बनते हैं।

दरवाजे से दूर रखें जूते
कभी भी भूलकर अपने घर की देहरी पर जूते उतारें और न ही अपने यहां आने वाले अतिथियों को ऐसा करने दें। घर के मुख्य प्रवेश द्वार पर रखे जूते आपके सौभाग्य और समृद्धि को प्रभावित करते हैं।

इस दिशा में रखें जूते
अपने फुटवियर को कभी भूलकर भी ईशान कोण (उत्तर-पूर्वी) में न रखें। जूते - चप्पल को एक व्यवस्थित ढंग से, हमेशा पश्चिम दिशा की ओर ही रखें।

बाहर के जूते घर में न पहने
बाहर पहनने वाले जूते-चप्पल का प्रयोग घर के भीतर न करें। माना जाता है कि ऐसा करने से बाहर की मिट्टी के साथ नकारात्मक उर्जा का प्रवेश हो सकता है।

यदि कोई जूते या चप्पल पहन कर घर में प्रवेश करता है तो उसके साथ राहू और केतु ग्रह भी प्रवेश कर जाते है। स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह हानिकारक है। इसलिए पुरानी परंपरा का पालन करते हुए चप्पल-जूतों का बाहर उतारना लाभप्रद है।

न रखें पुराने जूते
घर में पुराने जूते चप्पल रखने से भी घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। जिसके कारण समस्याएं आपके घर से जाने का नाम नहीं लेती हैं। इसलिए जिन जूते चप्पल का आप प्रयोग न कर रहे हों, उन्हें घर में ना रखें।

भूरे रंग के फुटवियर
माना जाता है कि कार्य स्थल में भूरे रंग के जूते पहनकर नहीं जाना चाहिए। विशेष रूप से बैकिंग या फिर एजूकेशन से जुड़े लोग... मान्यता है कि ऐसे लोगों के लिए कॉफी या डार्क ब्राउन रंग के फुटवियर शुभ साबित होते हैं।

सही ढंग से रखें फुटवियर
घर में फुटवियर इधर-उधर बिखरे हुए नहीं होने चाहिए,वरना माना जाता है कि इससे घर में तनाव की स्थिति बनी रहेगी। जिन लोगों के घर में जूते इधर-उधर बिखरे रहते हैं, वहां शनि की अशुभता का प्रभाव रहता है। परिवार के लोगों का मन खिन्न रहता है। इसलिए चप्पल जूतों को सुव्यवस्थित तरीके से यथास्थान रखें।