दो होमगार्ड जवानों पर वर्दी में बाइक चुराने का मामला दर्ज, कार्रवाई का नहीं अधिकार, फिर भी बनाया बहाना, पुलिस जुटी जांच में, व्यापारियों में घटना को लेकर रोष
हनुमानगढ़. सुरक्षा की जिन पर जिम्मेदारी हो और वो चोरों की तरह बाइक पार कर ले जाए तो क्या कहेंगे। शहर में शनिवार शाम इस तरह का घटनाक्रम ही सामने आया। इसको लेकर शनिवार देर रात जंक्शन थाने में दो होमगार्ड जवानों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। हालांकि जब व्यापारी का गलत तरीके से वाहन ले जाने पर बाजार में हंगामा हुआ। दुकानदारों ने पूछा तो पता लगा कि दोनों होमगार्ड जवानों की ड्यूटी सब्जी मंडी व उसके पीछे वाली गली क्षेत्र में थी ही नहीं। होमगार्ड जवानों से सवाल किए तो उन्होंने नो पार्किंग में वाहन खड़े होने सहित यातायात नियमों के उल्लंघन पर बाइक को वहां से हटाने की बात कही। मगर बड़ी बात यह है कि मौके पर पुलिस का कोई सक्षम अधिकारी मौजूद ही नहीं था। ऐसे में होमगार्ड जवान अपने स्तर पर किसी के खिलाफ यातायात नियमों के तहत कोई कार्रवाई कर ही नहीं सकते। बाजार क्षेत्र के दुकानदारों की माने तो कुछ समय पहले भी कोई होमगार्ड मास्टर चाबी लगाकर दुकानदार की स्कूटी को ले गया था। बाद में दुकानदारों के विरोध के चलते स्कूटी वापस मिल सकी।
पुलिस अधिकारियों व कानून के जानकारों के अनुसार अगर कोई वाहन नो पार्किंग में खड़ा है या फिर यातायात व्यवस्था में व्यवधान पैदा कर रहा है तो उसे साइड में किया जा सकता है। सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में संबंधित दुपहिया वाहन को अन्य वाहन में डालकर ले जाने व सीज करने की कार्रवाई की जा सकती है। चौपहिया वाहन हो तो क्रेन से उठाकर ले जाया जा सकता है। होमगार्ड जवान तो अपने स्तर पर ऐसी कार्रवाई कर ही नहीं सकते। मास्टर चाबी लगाकर बाइक को स्टार्ट कर अन्यत्र ले जाना तो पूरी तरह कानून का उल्लंघन है।
व्यापारी राहुल मदान पुत्र सतीश मदान निवासी वार्ड 48 जंक्शन ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि शनिवार शाम उसने अपनी बाइक सब्जी मंडी के पास वाली गली में खड़ी की थी। वहां से होमगार्ड जवान कालूराम तथा सत्यप्रकाश निवासी टाउन ने मास्टर चाबी लगाकर बाइक को चुरा ले गए। थोड़ी देर बाद बाइक संभाली तो नहीं मिली। तत्काल पड़ताल शुरू की तो सब्जी मंडी के गेट के पास होमगार्ड जवानों के पास बाइक मिल गई। जब उनसे बाइक वापस मांगी तो उन्होंने धौंस दिखाते हुए बाइक लौटाने के एवज में दो हजार रुपए की मांग की। इस पर व्यापारियों व दुकानदारों ने हंगामा कर दिया। जंक्शन पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों होमगार्ड जवानों को अपने साथ थाने ले गई। व्यापारी भी थाने पहुंचे तथा थाना प्रभारी को परिवाद सौंपा। पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज करने की बात कही तो व्यापारी आक्रोशित हो गए। अंतत: देर रात जन प्रतिनिधि के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज हुआ।
होमगार्ड जवानों का यूं मास्टर चाबी लगाकर बाइक ले जाना ही बहुत गंभीर प्रकरण है। इससे उनकी कार्यशैली, चोरी की बढ़ती घटनाओं व चोरों के पकड़ में नहीं आने को लेकर सवाल उठते हैं। जंक्शन में सब्जी मंडी इलाका तो वैसे ही बाइक चोरों के निशाने पर रहता है। पिछले दो साल में यहां से कई बाइक चोरी हो चुकी हंै। अधिकांश में पुलिस ना तो बाइक ढूंढ़ सकी और ना ही चोरों को।