इंदौर। शहर में आवारा कुत्तों के बढ़ते आतंक के बीच मोती तबेला क्षेत्र में 20 जुलाई की रात एक घटना सामने आई। जहां तीन मासूम बच्चों पर दो कुत्तों ने बेरहमी से हमला कर दिया। यह घटना रात करीब 11 बजे हुई, जब बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक दो कुत्तों ने उन पर झपट्टा मारा और उनके पैरों को इतनी जोर से काटा कि मांस तक फट गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चों के चीखने-चिल्लाने पर मोहल्ले के लोग दौड़कर आए और उन्हें बचाया। रहवासी दानिश ने तत्परता दिखाते हुए घायल बच्चों को निजी अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन दो अस्पतालो ने आपातकालीन स्थिति का हवाला देते हुए इलाज से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्हें एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया।
एमवायएच के डॉक्टरों ने बताया कि तीनों बच्चों को गहरे घाव आए हैं। दो बच्चों रफ़ी और उजाला की हालत ज्यादा गंभीर थी। उन्हें 10 से 15 टांके लगाए गए और एंटी-रेबीज वैक्सीन की पहली डोज दी गई।