
पत्तों से होगी भगवान गणेश की पूजा, तेज बुद्धि का मिलेगा वरदान
बुधवार के दिन श्री गणेश की विधिवत पूजा करने के बाद गुड़ और घी का भोग लगाएं। थोड़ी देर के बाद ये भोग गाय को खिला दें। इसे व्यक्ति को विशेष फल की प्राप्ति होगी। इसके अलावा इस दिन घर में श्रीगणेश की सफेद रंग की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए। इससे घर में और मन में शांति बनी रहेगी। वहीं अगर आप बुधवार को गाय को हरी घास खिलाते हैं तो सभी देवी-देवताओं की कृपा सदैव बनी रहती है।
क्यों पत्तों से की गई होती है लाभकारी
हर पेड़ के पत्तों की सुगंध अलग-अलग होती है व इसी के साथ सभी पत्तों के रंग के अनुसार सुगंध होती है। हर सुगंध और रंग अलग-अलग ग्रहों और समस्याओं से संबंध रखती है। गणेश जी को अलग-अलग मंत्रों के साथ पत्ते अर्पित किए जाते हैं। विशेष तरीके से गणेश जी को अलग-अलग पत्ते अर्पित किए जाएं तो हर मनोकामना पूरी की जा सकती है।गणेश जी को पत्ते बुधवार को या चतुर्थी तिथि को अर्पित करें और एक बार में कम से कम नौ पत्ते जुरुर अर्पित करें, ज्यादा से ज्यादा 108 पत्ते भी अर्पित कर सकते हैं।
मनोकामना के अनुसार करें गणेश जी को मंत्रों द्ववारा पत्ते अर्पित करें
[typography_font:14pt]व्यवसाय में लाभ के लिए- "सिद्धिविनायकाय नमः" कहकर केतकी का पत्ता अर्पित करें
[typography_font:14pt]उच्च पद प्राप्ति के लिए- "गणाधीशाय नमः" कहकर भंगरैया का पत्ता अर्पित करें
[typography_font:14pt]अच्छे स्वास्थ्य के लिए- "लम्बोदराय नमः" कहकर बेर का पत्ता अर्पित करें
[typography_font:14pt;" >संतान प्राप्ति के लिए- "उमापुत्राय नमः" कहकर बेलपत्र अर्पित करें
[typography_font:14pt]मान सम्मान , नाम यश की प्राप्ति के लिए- "चतुर्होत्रे नमः" कहकर तेजपत्ता अर्पित करें
[typography_font:14pt]नौकरी प्राप्ति के लिए- "विकटाय नमः" कहकर कनेर का पत्ता अर्पित करें
[typography_font:14pt]ह्रदय रोग में लाभ के लिए- "कपिलाय नमः" कहकर अर्जुन का पत्ता अर्पित करें
[typography_font:14pt;" >शनि की पीड़ा को शांत करने के लिए- "सुमुखाय नमः" कहकर शमी का पत्ता अर्पित करें
Published on:
19 Jun 2018 01:20 pm
