25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई एयरपोर्ट पर टोल गेट हटाया जाना चाहिए: सांसद सुधा

Chennai Airport

less than 1 minute read
Google source verification
Chennai Airport

चेन्नई. मइलादुतुरै से कांग्रेस सांसद सुधा रामकृष्णन ने रविवार को कहा कि चेन्नई एयरपोर्ट पर टोल गेट को तुरंत हटाया जाना चाहिए। इसे चलाने वाले आम लोगों से बहुत ज्यादा शुल्क वसूलते हैं। सुधा ने कहा कि उन्हें इस मुद्दे को उठाने के लिए तब मजबूर होना पड़ा जब उन्हें सांसद होने के बावजूद दो बार टोल देना पड़ा। वहां नियमित यात्रियों ने बताया कि हालांकि 10 मिनट तक कोई टोल शुल्क नहीं था, लेकिन उनसे शुल्क वसूलने के लिए जानबूझकर यातायात जाम किया गया। ऑटोरिक्शा चालकों और पीली बोर्ड वाली टैक्सियों के साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है।

उन्होंने पहले ही भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण से शिकायत कर दी है। हालांकि टोल शुल्क पर काम करने वाले कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है जिससे मैं सहमत नहीं हूं, लेकिन यह जांच की जानी चाहिए कि क्या ठेकेदारों ने उन्हें प्रशिक्षण दिया है या कर्मचारियों से ऐसा करने के लिए कहा गया है। इसे रोका जाना चाहिए।