1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनेस्कोः विश्व धरोहर सूची में 12 और ऐतिहासिक स्थल शामिल

पेरिस. यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति (डब्ल्यूएचसी) के 47वें सत्र के दौरान जर्मनी के बवेरिया स्थित किंग लुडविग द्वितीय के महलों, जमैका के 17वीं सदी के पोर्ट रॉयल पुरातात्विक परिसर और रूस की शुलगन-ताश गुफा की शैलचित्रों समेत 12 और नए ऐतिहासिक स्थलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। अब तक इस […]

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

Jul 16, 2025

पेरिस. यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति (डब्ल्यूएचसी) के 47वें सत्र के दौरान जर्मनी के बवेरिया स्थित किंग लुडविग द्वितीय के महलों, जमैका के 17वीं सदी के पोर्ट रॉयल पुरातात्विक परिसर और रूस की शुलगन-ताश गुफा की शैलचित्रों समेत 12 और नए ऐतिहासिक स्थलों को विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। अब तक इस सत्र में सूची में जोड़े गए स्थलों की कुल संख्या 21 हो गई है। इन सभी 21 स्थलों को 'सांस्कृतिक श्रेणी' में मान्यता दी गई है। इससे पहले भारत के ‘मराठा सैन्य परिदृश्य’ को भी इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल किया गया था, जो मराठा शासकों की असाधारण किलेबंदी और सैन्य दृष्टिकोण का प्रतीक है। 6 जुलाई को शुरू हुआ मौजूदा सत्र पेरिस स्थित यूनेस्को मुख्यालय में 16 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा।