31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: गांधीनगर: फार्म टू फैशन और फैबेक्सा एक्सपो शुरू

गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और मस्कतीक्लोथ मार्केट महाजन की ओर से आयोजित फार्म टू फैशन और फैबेक्सा एक्सपो का रविवार को गांधीनगर स्थित हेलीपैडएग्ज़िबिशन सेंटर में शुभारंभ हुआ। गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, जीसीसीआई के अध्यक्ष संदीप इंजीनियर, उपाध्यक्ष राजेश गांधी, खजांची सुधांशु महेता और मस्कती क्लोथ मार्केट महाजन के अध्यक्ष गौरांग भगत […]

Google source verification

गुजरात चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और मस्कतीक्लोथ मार्केट महाजन की ओर से आयोजित फार्म टू फैशन और फैबेक्सा एक्सपो का रविवार को गांधीनगर स्थित हेलीपैडएग्ज़िबिशन सेंटर में शुभारंभ हुआ। गांधीनगर की महापौर मीराबेन पटेल, जीसीसीआई के अध्यक्ष संदीप इंजीनियर, उपाध्यक्ष राजेश गांधी, खजांची सुधांशु महेता और मस्कती क्लोथ मार्केट महाजन के अध्यक्ष गौरांग भगत और सचिव नरेश शर्मा की उपस्थिति में इसका उद्घाटन हुआ।

देश का सबसे बड़ाफैब्रिक सोर्सिंग एक्सपो

25,000 वर्ग मीटर में फैला यह एक्सपो देश का सबसे बड़ाफैब्रिक सोर्सिंग आयोजन है, जिसमें यार्न, स्पिनिंग, बुनाई, प्रोसेसिंग, गारमेंटिंग, एक्सेसरीज़ और तकनीकी वस्त्र से जुड़ी पूरी वैल्यू चेन के 120 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं। एक्सपो में 10,000 से अधिक आगंतुकों और 1,000 से अधिक राष्ट्रीय प्रतिनिधियों की भागीदारी अपेक्षित है। यह कपास किसानों, फाइबर उत्पादकों, डिज़ाइनरों, नीति-निर्माताओं और इनोवेटर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास है। 20 मई को फैशन शो होगा।