25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: चेन्नई से कन्याकुमारी के बीच समुद्री सुरक्षा एजेंसियों ने ‘सागर कवच’ अभ्यास किया

चेन्नई से कन्याकुमारी के बीच समुद्री सुरक्षा एजेंसियों ने 'सागर कवच' अभ्यास किया

Google source verification

चेन्नई. तमिलनाडु मे चेन्नई से कन्याकुमारी के बीच तटरक्षक बल बुधवार से सैन्‍य अभ्‍यास का आयोजन कर रहा है जिसमें सभी समुद्री सुरक्षा एजेंसियां भाग ले रही हैं। दो दिवसीय अभ्यास में भारतीय नौसेना, समुद्री पुलिस, मत्स्य विभाग, सीमा शुल्क और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर अभ्यास करेंगी। इसमें मछुआरा समुदाय को भी शामिल किया जाएगा। यह एक नियमित अभ्यास है जो देश में तटीय सुरक्षा के महत्व को उजागर करने और तटीय क्षेत्रों में किसी भी घुसपैठियों की गतिविधि के बारे में महत्‍वपूर्ण जानकारी देने से संबंधित है।

अभ्यास के दौरान समुद्र क्षेत्र से आसन्न खतरों के मद्देनजर तटीय सुरक्षा तंत्र का जायजा लिया गया। भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल, समुद्री पुलिस, मत्स्य विभाग, सीमा शुल्क और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की टीम तटीय सुरक्षा अभ्यास ‘सागर कवच’ में शामिल हुई। समुद्र से आसन्न खतरे के मद्देनजर तटीय सुरक्षा तंत्र की प्रभावशीलता का विश्लेषण किया गया। अभ्यास में तटीय सुरक्षा हितधारकों के बीच तैयारियों, प्रतिक्रिया तंत्र, निगरानी क्षमताओं और समन्वय में वृद्धि देखी गई।