ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के आह्वान पर वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉइज यूनियन (डबल्यूआरईयू) के बैनर तले अहमदाबाद में लोको ट्रैफिक रनिंग स्टाफ की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए धरना-प्रदर्शन किया गया। बाद में रेलकर्मियों ने अधिकारियों को मांगों को लेकर ज्ञापन दिया।
अहमदाबाद मंडल के अध्यक्ष हरिराम मीणा और मंत्री घनश्याम यादव के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन अहमदाबाद स्टेशन, साबरमती लॉबी, पालनपुर और गांधीधाम में भी किए गए। रेलकर्मियों ने मांगों को लेकर नारेबाजी की। संगठन सचिव संजय सूर्यबली ने रेलकर्मियों ने रनिंग स्टाफ से संबंधित गंभीर मुद्दों जैसे काम की स्थिति में सुधार, समय पर प्रमोशन और अन्य प्रशासनिक अनियमितताओं पर प्रकाश डाला।अहमदाबाद मंडल के कार्यों को अन्य मंडलों को स्थानांतरित किए जाने तथा कर्मचारियों की पदोन्नतियों में देरी से स्टाफ का मनोबल प्रभावित हो रहा है।