ज़िले के पादरा तहसील के वडू गांव में प्रशासन ने नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट
(एनडीपीएस) के मामलों में शामिल दो आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की है। ये दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के कारोबार में संलिप्त थे और उनके खिलाफ विभिन्न थानों में केस दर्ज थे।
वडू गांव के नवीनगरी निवासी और आरोपी सलीम उर्फ़सलामतअली सैयद के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 मामले दर्ज हैं, जिनमें गोत्री, गोरवा, एसओजी बड़ौदा, पाणीगेट, पादरा और वडोदरा सिटी थानों में केस शामिल हैं। इस आरोपी के लगभग 150 से 170 वर्ग फीट क्षेत्र में अवैध निर्माण को ढहा दिया गया, जिसकी बाजार कीमत 5 लाख आंकी गई है।
इसी गांव का रहने वाला अनवर उर्फ़ सुरती शेख के खिलाफ भी एनडीपीएस एक्ट के तहत बापोद, वडू और वाघोडिया थानों में 3 मामले दर्ज हैं। इसके 10 गुना 10 वर्गफीट क्षेत्र में बने अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर दिया गया, जिसकी बाजार कीमत लगभग 50,000 रुपए बताई जा रही है।