6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस गांव में हनुमानजी के प्रति फैली है नफरत, नाम लेना भी माना जाता है गुनाह

इस गांव में हनुमानजी के प्रति फैली है नफरत, नाम लेना भी माना जाता है गुनाह

2 min read
Google source verification

image

Tanvi Sharma

May 27, 2018

hanumanji

इस गांव में हनुमानजी के प्रति फैली है नफरत, नाम लेना भी माना जाता है गुनाह

भगवान राम के बाद हनुमान जी की पूजा सबसे ज्‍यादा की जाती है। ऐसा माना जाता है कि कलियुग में आज भी एक ऐसा देवता मौजूद हैं जो अपने भक्‍तों की हर मनोकामना पूर्ण करते हैं। सभी कष्‍टों को हरने वाले हनुमान जी ही एक मात्र ऐसे देवता हैं जो आज भी धरती पर मौजूद हैं और मनुष्‍य जाति की रक्षा कर रहे हैं। हनुमान जी की पूजा हर जगह की जाती है लेकिन देश में एक ऐसी भी जगह है जहां पर हनुमान जी की पूजा नहीं की जाती है और ना ही उनका नाम लिया जाता है, क्योंकि ऐसा कहा जाता है की यहां उनका नाम लेना गुनाह है।

इस गांव में स्थापित है यह मंदिर

उत्तराखंड के चमोली में स्थित एक गांव है जहां हनुमान जी की एक भी मूर्ति नहीं है। हनुमान जी के प्रति जो इस गांव में फैली नफरत है। जब मेघनाद के बाणों से लक्ष्‍मण जी घायल हो गए थे तब वैद्य जी ने हनुमान जी को हिमालय से संजीवनी बूटी लाने के लिए भेजा था। हनुमान जी उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित द्रोणागिरि पर्वत पर पहुंचे। तब हनुमान जी संजीवनी की जगह पूरा पहाड़ ही उखाड़कर ले गए। तभी से इस गांव के लोग हनुमान जी से नाराज़ रहते हैं और ये परंपरा इस तरह सदियों से चलती आ रही है। तब से न तो इस गांव में कोई हनुमान जी की पूजा करता है और न ही कोई नाम ही लेता है। यहां के लोग हर साल द्रोणागिरी की पूजा करते हैं लेकिन इस पूजा में महिलाओं को शामिल नहीं किया जाता है क्यों कि एक महिला ने ही द्रोणागिरी पर्वत का वह हिस्सा दिखाया था जहां संजीवनी बूटी उगती थी।

यह जानकर हैरान होंगे आप :

लेकिन कहीं ना कहीं आपको भी इस बात पर यकीन करने में दिक्‍कत हो रही होगी कि भला देश में ऐसा भी कोई स्‍थान हो सकता है जहां पर हनुमान जी का नाम लेना पाप समझा जाता है।