18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

VIDEO: नगरपालिकाओं में स्थापित होंगे वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने गांधीनगर में नगरपालिकाओं को सफाई के उपकरणों का वितरण किया। इसके जरिए अब नगरपालिका क्षेत्रों में साफ-सफाई करने में आसानी होगी।

Google source verification

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि अगले दो वर्षों में नगरपालिकाओं में क्लस्टर दृष्टिकोण से वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाए जाएंगे। वे गुरुवार को महात्मा मंदिर में वर्तमान राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में सीवरेज सफाई के उपकरण सौंपने को लेकर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों के ईज ऑफ लिविंग में सुधार के लिए गांवों और शहरों में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत स्वच्छता-सफाई, विशेष रूप से अंडरग्राउंड ड्रेनेज के सुचारु संचालन के लिए उपकरणों का आवंटन भी किया है। शहरी विकास विभाग की ओर से 16 नगर पालिकाओं को इमरजेंसी रिस्पॉन्स सेनिटेशन यूनिट के तहत 15 जेटिंग-सक्शन मशीन और 24 डिसिल्टिंग मशीन प्रदान की गई।

580 युवाओं को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्र सौंपे

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त 580 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। युवाओं को सरकारी सेवा के नियुक्ति पत्रों के वितरण समारोह में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने युवा शक्ति के कौशल को जनता की सेवा में जोड़ने के लिए सरकारी विभागों में भर्ती कैलेंडर के अनुसार प्रतियोगी परीक्षाओं से भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता दी है। साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशासन की जो व्यवस्था स्थापित की है, उसे वर्तमान सरकार पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के जरिए आगे बढ़ा रही है। नियुक्ति पत्रों के तहत पंचायत सेवा में अतिरिक्त सहायक इंजीनियर, सड़क एवं भवन विभाग में सहायक इंजीनियर, शहरी विकास विभाग में योजना सहायक और सर्वेयर तथा विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग में आईसीटी अधिकारियों के पद शामिल हैं।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने -दो वर्षः सेवा, संकल्प और समर्पण के- नामक पुस्तक का विमोचन भी किया।

समारोह में वित्त मंत्री कनू देसाई, पंचायत राज्य मंत्री बचूभाईखाबड़ और मुख्य सचिव राज कुमार, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव पंकज जोशी और एम के दास, शहरी विकास व शहरी गृह निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अश्विनी कुमार, पंचायत विभाग की प्रधान सचिव मोना खंधार सहित नवनियुक्त युवा और उनके परिजन उपस्थित रहे।