8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

देखें वीडियो : आग का गोला बनीं प्ला​स्टिक माल भरी लॉरी

चेन्नई. माधवरम के पास मंगलवार रात प्लास्टिक सामान लदी लॉरी बीच सड़क पर अचानक आग के गुब्बार में बदल गई। आग की लपटों के भयावह रूप लेने से पहले लॉरी चालक उतरकर बाहर आ गया। पुलिस का कहना है कि लाखों का माल जलकर नष्ट हुआ है। मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।सूत्रों ने […]

Google source verification

चेन्नई. माधवरम के पास मंगलवार रात प्लास्टिक सामान लदी लॉरी बीच सड़क पर अचानक आग के गुब्बार में बदल गई। आग की लपटों के भयावह रूप लेने से पहले लॉरी चालक उतरकर बाहर आ गया। पुलिस का कहना है कि लाखों का माल जलकर नष्ट हुआ है। मामले की आगे की कार्रवाई जारी है।सूत्रों ने बताया कि यह लॉरी श्रीपेरम्बदूर से आ रही थी। लॉरी को कुंड्रत्तूरक का चालक मोहम्मद पाशा (43) चला रहा था। माधवरम चौराहे के पास लॉरी से अचानक लपटें उठने लगीं। यह देखा पाशा तुरंत नीचे उतर गया। उसने फिर पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। वहां पहुंची दमकल टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों का माल नष्ट हो चुका था।