भीलवाड़ा। अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन भीलवाड़ा का कृष्ण जन्माष्टमी इस बार भव्य होगा। गत 7 वर्ष से इस्कॉन जगन्नाथ मंदिर अस्थायी रूप से सुजुकी एनक्लेव के कम्युनिटी हाल में संचालित था। अब मानसरोवर झील, रीको सर्कल से आगे हजारी खेड़ा में भव्य इस्कॉन मंदिर बनने जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए रूप रेखा तैयार हाे गई है और इसका मॉडल तैयार कर लिया गया है ।
6 हजार वर्ग गज में मंदिर का निर्माण होगा। इसमें मंदिर प्रांगण, गर्भ गृह, संस्कार भवन, अतिथि गृह, प्रसादम हाल, भक्त निवास, प्रदर्शनी स्थल, इत्यादि शामिल है। मंदिर अत्याधुनिक व हरित क्षेत्र रखने के लिए सौर ऊर्जा व जल संरक्षण उपकरणों से युक्त बनाया जाएगा।
यहां एक अस्थायी शेड में भगवान जगन्नाथ 24 अगस्त को विराजित किए गए है। जन्माष्टमी पर संपूर्ण दिवस भगवान् का दर्शन रहेगा। 27 अगस्त को इस्कॉन संस्थापक आचार्य प्रभुपाद की व्यास पूजा कार्यक्रम तथा संध्या में नंदोत्सव मनाया जाएगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यहां जयपुर के कारीगर श्रीकृष्ण जगन्नाथ भगवान के लिए फूल बंगला सजाया जाएगा। विशेष वृन्दावन के कीर्तनियां द्वारा मधुर कीर्तन व भजन, दिल्ली की प्रसिद्ध चलित झांकियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। रात्रि 10.30 बजे अभिषेक व छप्पन भोग धराया जाएगा। मध्य रात्रि महा आरती तथा आगंतुक भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहेगी।