30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर के कई इलाकों में तीसरे दिन भी भरा रहा पानी

सडक़ों पर जलजमाव से परेशानी, गड्ढों से भी दिक्कत, 139 पेड़ गिरे, एक अंडरपास भी बंद

2 min read
Google source verification

जलजमाव से परेशानी

अहमदाबाद शहर में सोमवार के बाद बारिश का जोर भले ही कम हो गया हो लेकिन लोगों की परेशानियां कम नहीं हुई हैं। बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी कई क्षेत्रों में पानी भरा रहा। सडक़ों पर गड्ढों के कारण लोग अभी भी परेशान हैं। दूसरी ओर मनपा का दावा है एक साथ ज्यादा बारिश होने के शहर के कुछ क्षेत्रों पर पानी भरा रहा। शहर का सायोना अंडरपास बुधवार को भी बंद रहा। इसके अलावा शहर में इन दिनों में 139 पेड़ भी धराशायी हो गए।

शहर में 146 जगहों पर जल जमाव

महानगरपालिका के अनुसार शहर में इस बार बारिश संबंधित परेशानियों के लिए 149 शिकायतें मिली हैं। महानगरपालिका प्रशासन की माने तो शहर में 146 वाटर लॉगिंग स्थल चिन्हित हुए हैं। सोमवार को पहले दिन 21 व दूसरे दिन मंगलवार को 15 जगहों पर बड़ी मात्रा में पानी भरा था। इन जगहों में चांदखेेड़ा में मानसरोवर, सरसपुर में मंछानी मस्जिद, तपोवन तथा अंबर रोड, गोदाणी सर्कल, एवरेस्ट चार रास्ता, राजीवनगर से जनरल हॉस्पिटल रोड, गोमतीपुर इलाके में फायरब्रिगेड स्टेशन रोड, पटेल मिल रोड, निकोल में मधुमालती आवास, गोपाल चौक, वस्त्राल में भरवाडवास से विद्यानगर रोड, घाटलोडिया में घूमा-बोपल गाम, गोता में यदुडी अंडरपास, नीतिबाग सोसाइटी, बंधन जंक्शन, वटवा में महालक्ष्मी तालाब, मणिनगर में उत्तमनगर गार्डन, बेहरामपुरा में नई वसाहत, सरखेज में मकरबा पुलिस हैड क्वाटर्स तथा अंबर सिनेमा के पास क्षेत्र हैं। मंगलवार को भी इनमें से 15 जगहों पर पानी भर गया।

कई जगह ऐसी हैं जहां तीसरे दिन भी पानी भरा रहा। शहर के घूमा गांव के ठाकोरवास में बुधवार को भी पानी भरा रहा। निकोल में मधुमालती तालाब भरने के कारण आसपास पानी भरा हुआ है, पानी के निराकरण के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी तरह की स्थिति अन्य कुछ क्षेत्रों में भी रहीं।

जगह-जगह गड्ढों से हैं लोग परेशान

अहमदाबाद शहर में बारिश के कारण इन दिनों सडक़ों पर हुए गड्ढे भी लोगों को काफी परेशान कर रहे हैं। शहर में ज्यादातर इलाकों में यही हाल है। इसके अलावा मिट्टी धंसने के कारण बड़े गड्ढों का भी सिलसिला जारी रहा। बुधवार को घाटलोडिया क्षेत्र में पुलिस स्टेशन रोड पर भी बड़ा गड्डा हुआ है। इसके अलावा गेरतपुर, बीबीपुरा तथा मेहमदपुर इलाके में बारिश के कारण सडक़ टूट गई है। इस कारण लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ रहा है।

भयजनक मकानों की 15 शिकायतें

शहर में बारिश के तीन दिनों में भयजनक मकानों की शिकायत मिली हैं, इनमें से 13का निराकरण कर दिया गया जबकि ब्रेकडाउन कीतीन शिकायतें मिली हैं, इनमें से दो पर काम किया जा रहा है।

93 लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया

निकोल में मधुमालती आवास में पानी भरने के कारण 70 लोगों को ओढव स्थित से्टर हॉल पहुंचाया गया है। साबरमती वडु तालाब के निकट से भी 23 लोगों को चांदखेड़ा स्थित सेल्टर हॉल पहुंचाया गया है। साथ ही 33 शालाओं में प्रभावित लोगों को पहुंचाने की व्यवस्था भी पहले से ही कर ली गई है।