22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम ने बदला करवट, प्रयागराज में गरज चमक के साथ हुई भारी बारिश, अन्य जिलों में भी अलर्ट

यूपी के प्रयागराज मंडल में अचानक मौसम का मिजाज ही बदल गया। पिछले एक पखवाड़े से प्रयागराज सबसे गर्म जिलों में शामिल था। बीच में कई दिन प्रयागराज का तापमान पूरे प्रदेश में सबसे अधिक दर्ज किया गया था। मंगलवार की शाम से अचानक मौसम ने करवट लिया और यहां तेज बारिश शुरू हो गई। […]

less than 1 minute read
Google source verification

xr:d:DAGB7OcFwQc:4,j:1983134065074566295,t:24040912

यूपी के प्रयागराज मंडल में अचानक मौसम का मिजाज ही बदल गया। पिछले एक पखवाड़े से प्रयागराज सबसे गर्म जिलों में शामिल था। बीच में कई दिन प्रयागराज का तापमान पूरे प्रदेश में सबसे अधिक दर्ज किया गया था। मंगलवार की शाम से अचानक मौसम ने करवट लिया और यहां तेज बारिश शुरू हो गई। पहले तेज हवाओं का झोंका शुरू हुआ। फिर बड़ी बड़ी बूंदों के साथ बारिश ने अपना विकट रूप लिया। इस दौरान बिजली भी भयानक कडक़ड़ाहट पर थी। लगभग एक घंटे की बारिश से प्रयागराज और आस पास के जिलों का तापमान भी अचानक से काफी नीचे आया। वहीं मौसम विभाग के कुछ जानकारों का कहना था कि यह बारिश केवल प्रयागराज तक ही सीमित नहीं रहेगी। मिर्जापुर, वाराणसी, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में बरसात होगी।

तापमान में अचानक आया गिरावट
पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज जिला काफी गर्म था। दिन में चलने वाली तेज हवाओं ने लोगों को खूब परेशान करना शुरू कर दिया था। मंगलवार की शाम हुई घंटे भर की बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई। अनुमान है कि इस बरसात के कारण अगले तीन से चार दिन तक भीषण गर्मी से राहत मिली रहेगी।