
xr:d:DAGB7OcFwQc:4,j:1983134065074566295,t:24040912
यूपी के प्रयागराज मंडल में अचानक मौसम का मिजाज ही बदल गया। पिछले एक पखवाड़े से प्रयागराज सबसे गर्म जिलों में शामिल था। बीच में कई दिन प्रयागराज का तापमान पूरे प्रदेश में सबसे अधिक दर्ज किया गया था। मंगलवार की शाम से अचानक मौसम ने करवट लिया और यहां तेज बारिश शुरू हो गई। पहले तेज हवाओं का झोंका शुरू हुआ। फिर बड़ी बड़ी बूंदों के साथ बारिश ने अपना विकट रूप लिया। इस दौरान बिजली भी भयानक कडक़ड़ाहट पर थी। लगभग एक घंटे की बारिश से प्रयागराज और आस पास के जिलों का तापमान भी अचानक से काफी नीचे आया। वहीं मौसम विभाग के कुछ जानकारों का कहना था कि यह बारिश केवल प्रयागराज तक ही सीमित नहीं रहेगी। मिर्जापुर, वाराणसी, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़ सहित कई जिलों में बरसात होगी।
तापमान में अचानक आया गिरावट
पिछले कुछ दिनों से प्रयागराज जिला काफी गर्म था। दिन में चलने वाली तेज हवाओं ने लोगों को खूब परेशान करना शुरू कर दिया था। मंगलवार की शाम हुई घंटे भर की बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई। अनुमान है कि इस बरसात के कारण अगले तीन से चार दिन तक भीषण गर्मी से राहत मिली रहेगी।
Published on:
23 Apr 2024 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
