
भोपाल. पश्चिमी बायपास को लेकर जांच की समय सीमा पूरी हो गई है। भारत सरकार के तकनीकी अधिकारी वानिकी डॉ. योगेश गैरोला ने वेटलैंड व वन भूमि में बायपास प्रस्तावित करने को लेकर जांच के आदेश दिए थे। 16 मई 2024 से इसकी जांच शुरू करने पीएस फॉरेस्ट को कहा था। एक माह का समय दिया था जो 16 जून को समाप्त हो गई। अब जांच की रिपोर्ट को कंपाइल किया जा रहा है। भारत सरकार को आगामी कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी।
प्रोजेक्ट से रामसर तमगे को खतरा
वेटलैंड सिटी में रोड़ा बन सकता है बायपास
एक्सपर्ट कोट्स
Published on:
22 Jun 2024 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allसमाचार
ट्रेंडिंग
