6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ: हिसार सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि

बरसात से तापमान में गिरावटहिसार. हरियाणा में शुक्रवार सुबह मौसम बदल गया। 22 दिसंबर की रात सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद शुक्रवार अल सुबह से रुक रुक कर बारिश होती रही। प्रदेश के पूर्वी जिलों सहित एनसीआर एरिया में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो शनिवार को भी इस […]

less than 1 minute read
Google source verification

बरसात से तापमान में गिरावट
हिसार. हरियाणा में शुक्रवार सुबह मौसम बदल गया। 22 दिसंबर की रात सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के बाद शुक्रवार अल सुबह से रुक रुक कर बारिश होती रही। प्रदेश के पूर्वी जिलों सहित एनसीआर एरिया में बूंदाबांदी से लेकर हल्की बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ की मानें तो शनिवार को भी इस विक्षोभ के प्रभाव से दक्षिणी जिलों में बारिश की गतिविधियां होंगी।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पिछले 24 घंटों में हल्की बारिश की गतिविधियों को दर्ज किया गया। इसके असर से दूसरे दिन भी कहीं कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि यह विक्षोभ रविवार को हरियाणा से आगे निकल जाएगा। इसके बाद एक बार फिर से बर्फीली हवाएं चलने से से दिन व रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।आने वाले दो तीन दिनों तक एक बार फिर से कुछ स्थानों पर शीतलहर की स्थिति और सुबह के समय कोहरा देखने को मिलेगा। महेंद्रगढ़ जिले में रात को तेज हवा चलने के बाद बारिश का दौर शुरू हुआ, जो सुबह तक जारी रहा। मौसम विभाग ने 28 दिसंबर तक बारिश होने की संभावना जताई है।
हरियाणा एनसीआर दिल्ली में पहले उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, करनाल, कैथल रोहतक चरखी ददरी झज्जर, रोहतक, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल, नूंह, गुडग़ांव, फरीदाबाद, सोनीपत और पानीपत सहित दिल्ली एनसीआर 50 से 75 प्रतिशत क्षेत्र में तेज गति से हवाएं चलने और कहीं-कहीं बूंदाबांदी कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना रहेगी। एक दो स्थानों पर ओलावृष्टि की गतिविधियों को नकारा नहीं जा सकता। जबकि सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद 25 से 50 प्रतिशत हिस्सों में कहीं-कहीं बूंदाबांदी कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना रहेगी।