5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जेखें झूलन जो मिलयो प्यार, आहे खुशहाल…ऊहो हथ मथे करे’

श्रीकरणपुर में सिंधी समाज का आयोजन, श्रद्धा के साथ मनाया चेटीचंड पर्व

less than 1 minute read
Google source verification
‘जेखें झूलन जो मिलयो प्यार, आहे खुशहाल...ऊहो हथ मथे करे’

श्रीकरणपुर. चेटीचंड पर्व पर बहराणा साहब की झांकी के दौरान खुशी मनाते सिंधी समाज के लोग। -पत्रिका

श्रीकरणपुर @ पत्रिका. सिंधी समाज की ओर से रविवार को चेटीचंड पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूज्य सिंधी पंचायत संस्था की ओर से वार्ड बीस स्थित श्रीझूलेलाल मंदिर में पूजा-अर्चना व झंडारोहण किया गया। वहीं, विभिन्न कार्यक्रमों के साथ शाम को बहराणा साहब की झांकी निकाली गई।
जानकारी अनुसार कार्यक्रम का आगाज श्रीझूलेलाल मंदिर में पूजा अर्चना से किया गया। श्रद्धालुओं ने भगवान झूलेलाल की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाया। बाबा चतुर्भुज लालवानी के सानिध्य में पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जेखें झूलन जो मिलयो प्यार, आहे खुशहाल…ऊहो हथ मथे करे व जेको चवंदा झूलेलाल तहिंजा थींदा बेड़ा पार सहित अन्य कई धार्मिक रचनाएं पेश की। मंदिर में ढोल-नगाड़े के साथ डांडिया नृत्य भी किया गया। दोपहर को सिंधी धर्मशाला में लंगर बरताया गया। अध्यक्ष जगदीश सूर्यवंशी, सचिव अजय छाबड़ा, उपाध्यक्ष अशोक ककवानी, भगवानदास पोपटानी, कोषाध्यक्ष मुरलीधर भावनाणी, सह-कोषाध्यक्ष जयभगवान मानवानी, प्रहलादराय छाबड़ा, विजय मिगलानी, पूर्ण टेकवानी, जितेंद्र भावनाणी, श्याम लखीसराणी, महादेव प्रसाद मानवानी, राजा बोधिजानी व भानुशाली सिंधी धर्मशाला अध्यक्ष रमेश गजरा आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।

बहराणा साहब की झांकी में उमड़ी श्रद्धा

वहीं, शाम छह बजे ज्योति प्रज्वलित कर बहराणा साहब की झांकी निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होकर निकली। डीजे पर बज रहे भजनों व शहनाई की धुन पर नृत्य करने के साथ श्रद्धालु डांडिया खेलते हुए नजर आए। इसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने कच्ची थेड़ी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के निकट जोहड़ पर ज्योति जल प्रवाहित की। देर शाम सिंधी धर्मशाला में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर समाज की ओर से सहभोज भी किया गया। सचिव ने बताया कि अगले दो दिन तक बहराणा साहब की ज्योत शहनाई वादन व डांडिया कलाकारों के साथ घर-घर तक पहुंचेगी।