श्याम बाबा को निशान अर्पित क्यों किए जाते हैं? वास्तव में निशान चढ़ाने की परंपरा का भी एक रहस्य है। यह ध्वजा बहुत श्रद्धा से बाबा को अर्पित की जाती है। सनातन संस्कृति में ध्वजा विजय की प्रतीक होती है और स्वयं बाबा श्याम की भी प्रतिज्ञा है कि वे हारे हुए का, निर्बल का पक्ष लेंगे, उसे विजयी बनाएंगे। इसलिए जहां श्याम हैं, वहां विजय है, जहां उनका निशान है, वहां हर मुश्किल पर फतह है।