27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाचार

क्या भयंकर बारिश में डूबेंगे ये राज्य ? इन राज्यों में हाई अलर्ट जारी ! | Weather Update Today

India's Today Weather: मानसून की शुरूआत में ही मौसम ने अपने तेवर दिखा दिए हैं भयंकर बारिश और नदियों के बढ़ते जलस्तर ने चिंता बढ़ा दी है, कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिती बनने लगी है, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का बंदोबस्त किया गया है, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले पांच दिन झमाझम बरसात होगी, राजस्थान के सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है ( Weather Update Today )

Google source verification

Weather Update Today: सबसे पहले बात करें राजस्थान की तो मानसून की एंट्री के बाद से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। दक्षिणी राजस्थान के जिलों से होते हुए आया मानसून जयपुर होता हुआ आगे की ओर निकल रहा है। सिर्फ तीन दिन में आधे से ज्यादा राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो गई। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ है। सात जिलों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है जिनमें अजमेर, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, जालोर और पाली जिले शामिल हैं। आगामी चार दिन ( Weather Update Today ) तक इसी तरह की बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। दिल्ली में हर चरण में गरज-चमक के साथ बारिश होगी। इस दौरान बिजली गिरने और तेज हवाओं की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटा रह सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अत्यधिक आवश्यक कार्यों को छोड़कर घर से बाहर निकलने से बचें, विशेष रूप से बिजली गिरने की आशंका के दौरान खुले स्थानों से दूर रहें। दक्षिण-पश्चिम मानसून अब बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों में आगे बढ़ गया है। यह पश्चिम उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों, हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों और लद्दाख के कुछ हिस्सों तक भी पहुंच गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण-गोवा, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी है। 26 जून तक कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात राज्य में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 24 जून तक तो बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।