21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वीकृत सड़क निर्माण तीन साल बाद भी अधूरा

गेण्डोली से कापरेन तक की सड़क का निर्माण कार्य तीन साल से लटका हुआ है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। 32 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह सड़क डेढ़ साल पहले ही पूरी हो जानी थी, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण अभी तक अधूरी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Patrika Desk

Oct 28, 2024

गेण्डोली से कापरेन तक की सड़क का निर्माण कार्य तीन साल से लटका हुआ है, जिससे इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

केंद्रीय सड़क निधि परियोजना के तहत वर्ष 2021 में गेण्डोली से कापरेन तक 16.5 किलोमीटर सड़क की चौड़ाई और सुदृढ़ीकरण के लिए 32 करोड़ रुपए मंजूर हुए थे। इस सड़क पर सीसी रोड बनाया जाना था। जनवरी 2022 में संवेदक ने काम शुरू किया था, लेकिन कापरेन से झाली जी का बराना तक सीसी रोड बनने के बाद, गेण्डोली से झाली जी का बराना तक सड़क का निर्माण कार्य अभी तक शुरू भी नहीं हुआ है।

तीन साल से खुदी हुई सड़क

गेण्डोली से झाली जी का बराना तक पांच किलोमीटर लंबी पक्की सड़क को खोदे हुए ढाई साल हो चुके हैं। सड़क की हालत कच्चे मार्ग से भी बदतर हो गई है। गड्ढों में वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं, और बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी गंभीर हो जाती है।

डेढ़ साल से बीती कार्य पूरा होने की तिथि

इस सड़क मार्ग का काम अप्रैल 2023 तक पूरा होना था, लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण यह सड़क निर्माण निर्धारित तिथि को डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद पूरा नहीं हो सका।

स्थानीय नेताओं और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से बात करने पर वे चुप्पी साध लेते हैं।