
पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी हो गई है। यहां परेड की सलामी राज्यपाल लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संया में लोग पहुंचेंगे।

यातायात पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था और सुविधा के लिए खास रूट तय किए हैं। पार्किंग के लिए अलग-अलग कलर के पास भी जारी किए हैं।

पुलिस परेड ग्राउंड में परेड की सलामी राज्यपाल लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संया में लोग पहुंचेंगे। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है।

रायपुर के पुलिस ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की तैयारियों जारी है। स्काउट-गाइड, एनसीसी गाइड बेसिक स्कूल मैदान में परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल में शामिल हुए।

इस बार भी गणतंत्र दिवस समारोह में स्कूली बच्चे भी हिस्सा ले रहे और परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। पुलिस व सुरक्षाबलों ने अपनी रिहर्सल पूरी की।

यातायात पुलिस ने पार्किंग व्यवस्था और सुविधा के लिए खास रूट तय किए हैं। पार्किंग के लिए अलग-अलग कलर के पास भी जारी किए हैं।

नगर सेना की पुरुष और महिला प्लाटून और एनसीसी की बालक और बालिका प्लाटून के साथ पुलिस बैंड प्लाटून भी मार्च पास्ट में शामिल होंगी।

राष्ट्रीय ध्वज फहराने का कार्यक्रम सुबह 8.00 बजे होगा। इसके बाद ग्राउंड में घुड़सवारी भी देखने को मिलेगा।