
एडल्ट फिल्म देखने के बाद 13 साल के लड़के ने की बच्ची से रेप की कोशिश, फिर कर डाला ये कांड
नोएडा।अगर बच्चों को कच्ची उम्र में ही इंटरनेट पर हिंसक एडल्ट फिल्म देखने को मिले तो इससे उनके मन में एक विकृत नजरिया उभरने लगता है। इसका एक जीता जागता मामला शनिवार को ग्रेटर नोएडा में सामने आया।इस घटना ने सामाजिक ताने-बाने को हिला कर रख दिया है।यहां एक 13 साल के लड़के ने एडल्ट फिल्म देखने के बाद बाद बच्ची से रेप की कोशिश की।और जब वह रोई तो उसके एेसा हाल कर दिया।इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ।इसके बाद सच्चार्इ जानकर लोग हैरान रह गये। पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही रही है।
बच्ची अचानक घर से हो गर्इ थी गायब
ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र के पुराना हैबतपुर गांव में रात ढाई साल की बच्ची घर से बाहर खेलते समय गायब हो गई थी। अगले दिन उसकी लाश गांव में स्थित शिव मंदिर के पास पड़ी मिली थी। इस मामले में मृतक बच्ची के पिता ने अपनी भाभी और उसके एक परिचित के खिलाफ हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। लेकिन जब पुलिस ने मामले का खुलासा किया तो हर कोई चौंक गया। इतना ही नहीं सच्चार्इ सामने आने पर पुलिस भी हैरान रह गर्इ। वहीं इसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ।
एडल्ट फिल्म देखने के बाद 13 साल के नाबालिग ने किया एेसा काम
पुराना हैबतपुर गांव एक स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज में बच्ची का पड़ोसी 13 वर्षीय लड़का उसे कहीं लेकर जाता दिखाई दिया।तो पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।इसमें लड़के ने जाे बताया वह जानकर वहां मौजूद पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गये।आरोपी 13 वर्षीय लड़के ने पुलिस को बताया कि उसका ममेरा भाई उसे अपने मोबाइल में एडल्ट फिल्म दिखाता था।मंगलवार को साउथ की भी ममेरे भार्इ ने उसे एेसी ही एडल्ट फिल्म दिखार्इ।इसके बाद चला गया।वहीं आरोपी नाबालिग ने मासमू बच्ची को देख उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।और अंधेरे में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।लेकिन बच्ची के रोने पर वह डर गया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
Published on:
10 Jun 2018 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
