
नोएडा। हाईटेक शहर में गुरुवार को बरौला के एक परिवार में उस समय हड़कंप मच गया। जब घर में किशोरी के अपहरण की अफवाह फैल गई। इस पर मौके से सैंकड़ों लोग एकत्र होकर थाने जा पहुंचे। पुलिस ने लडक़ी की खोजबीन शुरू की, तो वह पास में रहने वाले एक किशोर के कमरे से बरामद हो गई। बाद में लोक- लाज की वजह से परिजनों ने कोई शिकायत देने से इंकार कर दिया और किशोरी को साथ और वह किशोरी को साथ ले गए।
पुलिस के अनुसार, बरौला गांव में किराये पर रहने वाले एक व्यक्ति निजी कंपनी में नौकरी करके परिवार का गुजारा करते हैं। गुरुवार रात करीब 8 बजे उनकी 15 वर्षीय अचानक घर से लापता हो गई। शुरूआत में परिजनों ने सोचा कि आसपास गई होगी, लेकिन जब वह नहीं लौटी तो उसकी खोजबीन शुरू हुई। यह बात जब आसपास के लोगों को पता चली तो किशोरी के अपहरण की अफवाह उड़ गई। एसओ धर्मेंद्र कुमार शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से पूछताछ की तो उन्होंने नौंवी कक्षा में पढऩे वाले एक किशोर पर शक जताया। वह किशोर भी कुछ दूरी पर किराये के मकान में रहता है। पुलिस उस मकान में पहुंची और उससे पूछताछ की तो वह मुकर गया। लेकिन बाद में बताया कि वह दूसरे कमरे में बंद है और ताले की चाबी अनजाने में पिता ले गए हैं। इसके बाद ताला तोड़कर किशोरी को बाहर निकाला गया। एसओ ने बताया कि परिजनों ने कोई शिकायत देने से इंकार कर दिया है। इसलिए किशोर को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया है।
Published on:
30 Aug 2019 09:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
