16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Noida में कोरोना वायरस के दो नए केस आए सामने, जनपद में 102 पहुंची मरीजों की संख्या

Highlights: -जनपद में दो नए मरीज मिलने के बाद कुल संख्या 102 पहुंच गई है -दोनों मरीजों के संपर्क में आए परिवार वालों को भी क्वारंटाइन करने को कहा गया है -इनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है

less than 1 minute read
Google source verification
20_04_2020-corona_test_20206607_18513620_2.jpg

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को नोएडा में दो और मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। जिसके बाद जनपद में मरीजों की संख्या 102 पहुंच गई है। इनमें मरीज नोएडा के सेक्टर- 8 में मिला है, जबकि दूसरा मरीज सेक्टर- 19 में मिला है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा दोनों जगहों को 3 मई तक के लिए सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : कैंट में कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला मिलने के बाद सेना हुई अलर्ट, क्यूआरटी को किया सतर्क

डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस ऑफिसर ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दो नए मरीज मिलने के बाद कुल संख्या 102 पहुंच गई है। दोनों मरीजों के संपर्क में आए परिवारवालों को भी क्वारंटाइन करने को कहा गया है। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 43 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 59 मरीजों को जनपद में अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए आइसोलेशन वार्डों में इलाज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: मरकज से लौटे जमातियों ने फिर बढ़ाई मुश्किलें, कोरोना वायरस के 7 नए मामले आए सामने

गौरतलब है कि गौतमबुद्ध नगर जनपद में कोरोना के केस लगातार सामने आ रहे हैं। वहीं इनमें से कई मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। ठीक होने का आंकड़ा प्रदेश में सबसे अधिक है। वहीं इन मरीजों में सबसे अधिक लोग सीजफायर कंपनी के चलते संक्रमित हुए हैं।