11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश का सबसे सस्ता फाेन देने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स का मालिक गिरफ्तार

251 रुपये में स्मार्टफोन देने का दावा करने वाले मोहित गोयल को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification

नोएडा

image

Nitin Sharma

Jun 11, 2018

mohit goyal

देश का सबसे सस्ता फाेन देने का दावा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स का मालिक गिरफ्तार

नोएडा।देश में 251 रुपये का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच कर सुर्खियों में आए रिंगिंग बेल्स कंपनी के एमडी मोहित गोयल समेत तीन लोगों को रविवार शाम दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस बार मोहित गोयल समेत तीन लोगों को किसी धोखाधड़ी नहीं बल्कि दुष्कर्म मामले को रफा दफा करने आरोप में गिरफ्तार किया है।आरोप है कि मोहित गाेयल इस केस को वापस लेने के नाम पर दो लोगों के साथ जबरन वसूली के लिए पहुंचा था। जहां उन्हें दिल्ली पुलिस ने धर लिया। मोहित गाेयल तीन माह की जेल में रहने के बाद बाहर आया था।

यह भी पढ़ें-कर्ज चुकाने के लिये ट्रक मालिक ने रच डाली एेसी भयानक साजिश, सच जानकर दंग रह गए लोग

अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में किया गिरफ्तार

मोबाइल लांच करने के कुछ दिन बाद ही विवादों में आए मोहित गोयल को अब दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मोहित गोयल को एक दुष्कर्म मामले में समझौता कराने व शिकायत वापस लेने के बदले में जबरन रुपये वसूली के आरोप लगे है। पुलिस ने मोहित समेत उसके दो अन्य साथियों को रुपये वसूलते हुए ही दबोच लिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें-भाजपा नेताआें ने अब किया एेसा काम खड़ी हो सकती है योगी के लिए मुश्किल

रातों-रात की थी फ्रीडम-251 मोबाइल की लांचिंग

बता दें कि करीब ढ़ार्इ साल पूर्व 14 फरवरी 2015 में दिल्ली में एक प्रेसकाॅन्फ्रेस कर रिंगिंग बेल्स के एमडी मोहित गोयल ने अपने पार्टनर आैर पत्नी समेत भाजपा नेता के साथ देश का सबसे सस्ता स्मार्टफोन लांच करने की घोषणा की थी। इसकी फोन का नाम फ्रीडम-251 आैर कीमत 251रुपये रखी थी। उन्होंने अपनी कंपनी का आॅफिस नोएडा में बनाया था। जबकि मोबाइल की आॅनलाइन बुकिंग करार्इ थी। लेकिन आज तक मोहित गोयल ने वह मोबाइल डिलीवरी नहीं किये। इतना ही नहीं उन के खिलाफ कर्इ शिकायतें आैर मुकदमें दर्ज हुए।

यह भी पढ़ें-मैंगो शेक सेहत के लिए है इतना फायदेमंद, शायद ही जानते होंगे आप इसके ये गुण

गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा था जेल

भाजपा सांसद किरीट सौमेया ने भी रिंगिंग बेल्स कंपनी एमडी मोहित गोयल उनकी पत्नी आैर पार्टनर पर धोखाधड़ी समेत कर्इ धाराआें में शिकायत देते हुए मामला दर्ज कराया था। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने जांच की। जिसमें मोहित गोयल को क्लिन चिट दे दी गर्इ। लेकिन इसके बाद ही उस पर गाजियाबाद समेत दिल्ली व अन्य जगहों पर धोखाधड़ी, चेक बाउंस, वादा खिलाफी की शिकायतों पर मुकदमें दर्ज हुए। इनमें से एक मामले में मोहित गोयल तीन माह में जेल में रहकर 31 मर्इ को जमानत पर बाहर आया है।