
corona
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मरीजों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को पांच और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 134 पहुंच गई है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को 190 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिनमें से पांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि 185 रिपोर्ट नेगेटिव आईं। वहीं 8 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जो पांच मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें नोएडा के सेक्टर-34, सेक्टर- 50, सेक्टर- 15, सेक्टर- 93ए और ग्रेटर नोएडा के बेगमपुर के रहने वाले हैं। वहीं पुष्टि होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया है। जहां इनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
जिला सर्विलांस अधिकारी बताया कि जो नोएडा कोविड-19 के पॉज़िटिव मरीज पाए गए हैं, उनमें सेक्टर 50 में रहने वाली 18 साल की एक युवती है, सेक्टर 34 में रहने वाली 45 वर्ष की महिला, सेक्टर 15 में रहने वाला 18 साल का एक युवक है और सेक्टर 93ए में 71 साल की बुजुर्ग महिला शामिल है। इसके अलावा बेगमपुर ग्रेटर नोएडा में 50 साल की महिला पॉज़िटिव पाई गई है।
आज 8 मरीजों को कोविड-19 से से मुक्त घोषित कर डिस्चार्ज किया गया है, उनमें से 4 मरीज शारदा अस्पताल ग्रेटर नोएडा से हैं। एक मरीज जिम्स हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा और एक चाइल्ड पीजीआई से है, जबकि दो पेशेंट गौतमबुद्ध नगर के हैं, जो दिल्ली में एडमिट किए गए थे, उन्हे स्वस्थ घोषित का डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Updated on:
28 Apr 2020 07:03 pm
Published on:
28 Apr 2020 07:01 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
