17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

500-1000 के नोट बंद! अब ऐसी फैली अफवाह कि हंसते-हंसते पेट में हुआ दर्द

500-1000 के नोट बंद होने के बाद तेजी से फैल रही हैं ये अफवाहें

2 min read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Nov 10, 2016

1000 note

1000 note

नोएडा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बीते मंगलवार को 500-1000 के नोट बंद होने की घोषणा के बाद पूरे देश में एक के बाद एक, तरह-तरह की अफवाहें फैलना शुरू हो गया है। किसी ने अफवाह उड़ा दी की कब्रिस्तान में करोड़ों रुपए एक कार्टन में बंदकर फेंका हुआ है।

वहीं एक पति ने अपनी पत्नी की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि सात सालों में उसकी पत्नी ने 15 हजार रुपए जमा कर लिए थे। वहीं इन सबके बीच सबसे बड़ा अफवाह आग की तरह पूरे देश में ये फैली की सरकार द्वारा जारी किए गए नए नोट में जीपीएस चिप लगी होगी। इन अफवाहों को सुनकर हंस हंस कर किसी के भी पेट में दर्द हो जाएगा। इन सबके बीच सरकार को भी कुछ अफवाहों को लेकर सफाई देनी पड़ी।


2000 के नोट में लगा है चिप

प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक मेसेज फॉरवर्ड होने लगा। उसमें ये कहा जा रहा था कि सरकार द्वारा जो नोट जारी हो रहा है। उसमें नेनो जीपीएस चिप होगी, जिसे एनजीसी कहा जाता है। इसके रहने से नोट को कहीं से भी ट्रेक कर सकती है।

अब यह बात सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसे बाद में सरकार द्वारा फर्जी बताया गया, एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान अरुण जेटली ने कहा नोट में चिप लगने की बात पूरी तरह से फर्जी है। वहीं आरबीआई ने अपनी वेबसाइट पर दोनों नए नोटों के बारे में जानकारी दी है लेकिन ऐसी किसी एनजीसी चिप का जिक्र नहीं किया।

जानिए, RBI ने 2000 के नोट की किन खूबियों को गिनवाया है...


7 साल में 15 हजार जमा किए

नोट बंदी की घोषणा के बाद बहुत सी ऐसी खबरें भी वायरल हो रही है कि इसका असर वैवाहिक रिश्तों पर भी असर पड़ रहा है। एक खबर आई की नगीना क्षेत्र में एक पत्नी अपने पति से छिपाकर सात सालों में 15 हजार रुपए जमा किए थे। जब ये बात पत्नी ने अपने पति को बताया तो उसके पति ने उसकी पिटाई कर दी।


करोड़ों रुपए मिले कब्रिस्तान में

मंगलवार की शाम 500 और 1000 के नोट बंद होने की घोषणा के बाद से ही अब ये भी अफवाह फैल रही है कि इस वजह नोट पाएं गए, उस जगह नोट मिले। मतलब जितनी मुंह उतनी ही अलग-अलग बातें, जबकि सच्चाई से लोग कोसों दूर दिखाई दिए।

इस बीच एक खबर आई कि गाजियाबाद लिंक रोड के महाराजपुर कब्रिस्तान में नोटों की कई गड्डियां कार्टन में भरकर फेंके गए हैं। इस खबर के फैलते ही नोट कब्रिस्तान की तरफ भागे। अब यह बात जंगल की हवा की तरह ऐसी फैली की आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।