
एयरपोर्ट पर इंतजार करते रह गए 58 लोग, नहीं मिला हवाई जहाज में बैठने का मौका, चौंकाने वाली है वजह
नोएडा. केन्या और कुवैत में नौकरी लगवाने के लिए लोगों को ठग लिया गया। कुवैत भेजने के नाम पर 45 लोगों से 36 लाख रुपये ठगी की गई है। 17 अगस्त को पीड़ित दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए। आरोपी ने उन्हें कुवैत भेजने के लिए बुलाया था। एयरपोर्ट पहुंचने पर आरोपी वहां नहीं मिला। वहीं, केन्या में नौकरी लगवाने के लिए 13 लोगों से 7 लाख 80 हजार ठगने का मामला सामने आया है। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को मामले की शिकायत दी गई है।
जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इसरार ने बताया कि आजमगढ़ निवासी मेहताब आलम विदेश में नौकरी के लिए भेजते हैं। वह दूसरी एजेंसियों से कम पैसों में यह विदेश भेजने का काम करता है। मोहम्मद इसरार ने बताया कि उसने कुवैत भेजने के लिए एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये लिए थे। आरोपी नेे 45 लोगों को अपने झांसे में लिया था। आरोपी ने सेक्टर—5 स्थित 45 लोगों को 10 जून को अपने ऑफिस बुलाया था। यहां सभी से कुछ पैसे अकाउंट और कुछ नगद लिए थे।
महमूद अहमद ने बताया कि मेहताब ने उन्हें बताया 17 अगस्त को दिल्ली एयरपोर्ट से कुवैत भेजने की बात कही थी। शाम करीब 4 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी 45 लोग पहुंच गए। जब आरोपी मौके पर नहीं पहुंचा तो उसके मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन वह बंद मिला। उसके बाद आरोपी के सेक्टर-5 स्थित ऑफिस पहुंचे तो वह भी बंद मिला। पुलिस का कहना है कि शिकायत लेकर मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, केन्या में नौकरी लगवाने के लिए 13 लोगों से 7 लाख 80 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। मुंबई एयरपोर्ट से केन्या की फ्लाइट कैंसल होने की बात कहकर लोगों को उलझाता रहा। उसने बाद नंबर बंद हो गया।
Published on:
22 Aug 2019 10:44 am
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
