
Noida Delhi Flyover Ready: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली-एनसीआर से सटे नोएडावासियों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली के सराय काले खां टी स्टेशन से जल्द ही नोएडा तक 643 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनकर तैयार हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रविवार यानी 22 अक्टूबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इसका उद्घाटन कर सकते हैं। 3 लेन वाले इस फ्लाईओवर के चालू होने से आएदिन लगने वाले जाम के झाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा और कम समय में लोग नोएडा से दिल्ली से और दिल्ली से नोएडा पहुंच सकेंगे।
इसके साथ दिल्ली के सराय कालें खां टी जंक्शन सिग्नल फ्री हो जाएगा। साथ ही स्टेशन के पास लाल बत्ती के चलते लगने वाले जाम में लोग नहीं फसेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फ्लाईओवर लगभग बनकर तैयार हो चुका है। लोक निर्माण विभाग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को इसका उद्घाटन करने के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसके उद्घाटन के बाद यमुनापार की ओर से आने वाले ट्रैफिक की दक्षिणी दिल्ली और नोएडा तक आवाजाही आसान हो जाएगी।
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का दावा है कि यहां जाम की समस्या खत्म होने से रोजाना पांच टन कार्बन उत्सर्जन कम होगा। यानी प्रदूषण में कमी आने के साथ ही कम समय में लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। इससे ईंधन की खपत भी कम हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अनुसार इससे ईंधन के खर्च में कमी आने के साथ ही प्रदूषण हटाने में खर्च होने वाले बजट में सालाना 19 करोड़ रुपये की बचत भी होगी। दूसरी ओर दिल्ली और उत्तर प्रदेश के नोएडा में रहने वाले लाखों लोगों को आवागमन में आसानी होगी।
Published on:
19 Oct 2023 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
