
नोएडा. अगर आपके अंदर हिम्मत और जज्बा हो तो हर मुसीबत से पार पाया जा सकता है। यह बात गौतमबुध नगर में कोरोना वायरस के साथ चल रही जंग में यहां के बुजुर्गों ने साबित कर दिखाया है। यहां स्वास्थ्य हुए 71 मरीजों में से 7 मरीज अपने जीवन के 60 साल के पड़ाव को पार कर चुके है। बुजुर्गों ने अपने जज्बे और हिम्मत से करोना को मात दी है। जब अस्पताल से डिस्चार्ज किया तो डीएम समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे। जिन्होंने प्रमाण-पत्र और उपहार भेंट कर इन बुजुर्गों की हौसला अफजाई की।
यह भी पढ़ें: केंद्रीय और राज्य कर्मचारियों के टीए-डीए काटने के फैसले के बाद निशाने पर आई मोदी-योगी सरकार
कहते हैं कि बुढ़ापा अपने आप में एक बीमारी है, क्योंकि बुढ़ापे में प्रतिरोधक क्षमता कम होने लगती है और कई बीमारियों को घर बनाने का अवसर मिल जाता है। कोरोना वायरस ने विश्व में बुजुर्गों को सबसे ज्यादा अपना शिकार बनाया है, लेकिन गौतमबुध्द नगर राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान से आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती कोरोना संक्रमित 8 मरीज जब कोरोना वाइरस को मात देकर बाहर निकले तो इन मरीजो 82 साल की उर्मिला व 79 साल के गोपाल कपिल जो बीपी, हाइपर टेन्शन के मरीज थे। इसके वावजूद अपने जज्बे और हिम्मत से करोना को मात दी। बुजुर्गों का रिकवरी रेट देख डॉक्टर भी हतप्रभ हैं। जिम्स, शारदा और दिल्ली से बुजुर्ग मरीजों को छुट्टी मिली है। हालांकि, 50 से 60 वर्षीय रोगियों के बीच में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या मात्र सात है।
जिम्स निदेशक डॉ. (ब्रिगेडियर) राकेश गुप्ता ने बताया कि बुजुर्गों के लिए पोषक तत्व युक्त खानपान के साथ नियमित दवाओं से सेहत में हो रहे उतार-चढ़ाव का विशेष तौर पर ख्याल रखा गया। अधिकांश मरीजों को मलेरिया समेत अन्य दवा दी गईं। जिस थेरेपी का असर अधिक हुआ, उसे जारी रखा गया। परिणाम मरीजों के स्वस्थ होने के रूप में सामने आया। स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 60 साल से ज्यादा उम्र के 7 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जिनमें से तीन मरीज 75 वर्ष के पड़ाव को पार कर चुके हैं।
Published on:
27 Apr 2020 12:51 pm

बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
