
किंग कोबरा सांप निकलने से लोगों में दहशत, रेस्क्यू टीम ने इस तरह पकड़ा, देखें वीडियो
नोएडा। मानसून ने दस्तक दे दी है बारिश शुरू होने के साथ ही घरों में सांप-बिच्छू जैसे जीवों के घुस आने की समस्या बढ़ जाती है। सांप का नाम सुनते ही जिस्म में सिहरन सी दौड़ जाती है। ऐसे में अगर सांप आपके सामने आ जाए तो अंदाजा लगाया जा सकता लोगों की हालत कैसी होगी। ऐसी ही एक घटना नोएडा के सेक्टर-104 स्थित पॉश सोसायटी एटीएस हैमलेट में देखने को मिली। दरअसल गुरुवार सुबह को सोसायटी परिसर में एक कोबरा सांप दिखने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद तुरंत रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। टीम ने तुरंत सांप को पकड़ लिया।
नोएडा के सेक्टर-104 स्थित पॉश सोसायटी एटीएस हैमलेट में दिल्ली-एनसीआर की कई नामी-गिरामी कंपनियों के शीर्ष अधिकारी रहते हैं। सुबह मोर्निंग वॉक के लिए निकले सोसायटी के एक सदस्य को सोसायटी के गार्डन में सांप दिखाई दिया। सांप लगभग 1.5 मीटर लंबा था। यह सांप किंग कोबरा था, जो काफी जहरीला होने के होता है। लोग सांप को देखकर दहशत में आ गए।
सांप को देखने के बाद तुरंत सोसायटी मैनेजमेंट ने रेस्क्यू टीम को बुलाया। रेस्क्यू टीम ने तुरंत सांप को पकड़ कर बोरे में भर कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। सोसायटी के लोगों ने इस घटना को अपने-अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया, जिसमें सांप के दिखने से लेकर उसके रेस्क्यू के लम्हों को रिकॉर्ड किया गया है। सबसे राहत की बात यह रही कि इस किंग कोबरा सांप से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। समय रहते ही रेस्क्यू टीम ने सोसायटी में पहुंचकर सांप को पकड़ लिया।
Published on:
06 Jul 2018 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
